The Lallantop

''अल्लू अर्जुन ने पाकिस्तान के खिलाफ जंग नहीं लड़ी, वो सिर्फ एक एक्टर हैं''

Telangana CM Revanth Reddy ने कहा, जो लोग Allu Arjun की गिरफ्तारी पर बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे हैं वो भी जेल जाएंगे.

post-main-image
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले सीएम.

Allu Arjun को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. फिर 14 दिसंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट से ज़मानत लेकर वो रिहा हो गए. हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे के ऊपर 16-18 घंटे तक चली इस पूरी कार्रवाई को कुछ लोग पीआर स्टंट भी बता रहे हैं. अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री  Revanth Reddy का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अल्लू अर्जुन सिर्फ एक एक्टर हैं. उन्होंने कोई जंग नहीं जीती है.

एजेंडा आज तक में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पहुंचे थे. यहां जब उनसे पूछा गया कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद राज्य में विरोध हो रहा है. प्रदर्शन हो रहे हैं तो रेवंत रेड्डी बोले,

''कोई प्रदर्शन नहीं हो रहा. 10-20 लोग कहीं जमा हो गए तो उसे प्रदर्शन नहीं कहेंगे. प्रोटेस्ट भी कहीं बिना परमिशन के हो रहा होगा तो वो भी जेल जाएंगे. एक इंसान को पुलिस स्टेशन लेकर गए तो इतनी चर्चा हो रही है. एक महिला की जान चली गई. उसकी किसी को परवाह नहीं है. कोई नहीं पूछ रहा कि वो परिवार कैसा है, वो परिवार इन्हीं का फैन था. उनकी जान चली गई.''

उन्होंने आगे कहा,

''अल्लू अर्जुन एक फिल्म स्टार हैं. ये उनका बिज़नेस है. पैसे लगाएं हैं, पैसे कमाएंगे. इसमें किसी को क्या लेना-देना है. ये देश के लिए जाकर लड़े थोड़ी हैं कि इंडिया-पाकिस्तान के बॉर्डर पर जाकर देश के लिए जीत आए हों. पिक्चर बनाई, पैसे कमाए, घर चले गए.''

जब उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है. तो उन्होंने बताया कि वो खुद स्टार है. लोग उनके फैन हैं. वो किसी के फैन नहीं हैं. रेवंत का ये बयान अब सोशल मीडिया पर फैल रहा है. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये पॉलिटिक्स के चलते अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. वैसे अल्लू अर्जुन ने कुछ दिनों पहले अपने एक्स अकाउंट पर संध्या थिएटर में हुई घटना को लेकर अपना दुख जताया था. अल्लू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

''संध्या थिएटर में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को सुनकर दिल बहुत दुखी है. इस वक्त रेवती के परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. ये उनके लिए बहुत मुश्किल वक्त है. मैं उन्हें ये तसल्ली दिलाना चाहता हूं कि वो इस बुरे वक्त में अकेले नहीं है. मैं उनके परिवार से पर्सनली मिलूंगा. उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मैं हर तरह से उनके साथ खड़ा हूं. मैं उनकी हर तरीके से मदद करूंगा.''

अल्लू ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने और हर संभव मदद करने की भी बात की थी. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी के बाद अमित शाह के मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर क्या आरोप लगाए?