The Lallantop

हनी सिंह और बादशाह पर बोले मीका सिंह, मैं सबका बाप हूं

Mika Singh ने Yo Yo Honey Singh और Badshah पर बात की. साथ ही कहा कि आज के समय का कोई भी सिंगर उनसे बड़ा नहीं हो सकता.

post-main-image
मीका सिंह ने ये भी बताया कि वो अनंत अंबानी की शादी में गुस्सा क्यों हो गए थे.

पिछले दिनों सिंगर Mika Singh हमारे स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए थे. जहां उन्होंने अपने करियर, अपने म्यूज़िक, अपने भाई दलेर मेंहदी समेत कई मुद्दों पर बात की. अपने बचपन के दिनों और बचपन में की गई शैतानियों को भी याद किया. साथ ही खुद को सभी सिंगर्स का बाप बता दिया.

जब हनी सिंह ने कहा कि लोग उनसे प्यार कर सकते हैं, उनसे नफरत कर सकते हैं मगर उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते. उन्होंने एआर. रहमान के साथ काम करने का किस्सा भी सुनाया. अपने बचपन की बात करते हुए मीका सिंह ने कहा,

''आपके प्रोग्राम पर जब भी कोई गेस्ट आते हैं तो आप सभी को उन पर तरस आता होगा. मगर अब जब मैं आया हूं, मैं बोलूं अगर आपसे कि मैं बहुत सीधा हूं तो कोई विश्वास नहीं करेगा. सब कहेंगे कि मैं बदमाश हूं तो ठीक है. जो लोग मानते हैं उन्हें मानने दीजिए. आप मुझसे प्यार कर सकते हैं, मुझसे नफरत कर सकते हैं मगर मुझे इग्नोर नहीं कर सकते. चाहे मुझे पसंद करो या ना बस मेरे बारे में बात करो.''

अपने बचपन की बात करते हुए हनी सिंह ने कहा,

''मैं नया-नया पंजाब से आया था. ये जो पंजाब से बच्चे आते हैं वो सारे जोश-जोश में ही होते हैं....''

इस पर जब मीका  सिंह से कहा गया कि वो किस बच्चे की बात कर रहे हैं, किस सिंगर की बात कर रहे हैं. क्या उनका इशारा हनी सिंह की तरफ है तो मीका बोले,

''हनी सिंह तो मेरा छोटा भाई है. सभी मेरे छोटे भाई हैं. कोई मेरे से बड़ा हो ही नहीं सकता. क्योंकि हर इंसान अपने बाप का बाप नहीं बन सकता. बाप आपका एक ही होता है और वो मैं हूं.''

हनी सिंह ने इसी इंटरव्यू में अंबानी की शादी में परफॉर्म करने को लेकर भी बात की. बताया कि उनको उस शादी में परफॉर्म करने के लिए इतने पैसे मिले कि उनके पूरे पांच साल निकल सकते हैं. साथ ही ये भी बताया कि अनंद अंबानी की शादी में सभी को घड़ी दी गई. उन्हें घड़ी नहीं मिली, जिस वजह से वो थोड़े गुस्सा भी हैं. 

वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?