The Lallantop

तारक मेहता के ऐक्टर सुनील होलकर का निधन

नेशलन अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म में भी कर चुके थे काम.

post-main-image
जेठलाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी और जॉनी लीवर के साथ सुनील होलकर

तारक मेहता में काम कर चुके ऐक्टर सुनील होलकर (Sunil Holkar) का निधन हो गया. वो 40 साल के थे. उन्होंने तारक मेहता शो में काम किया था. अलग-अलग मौकों पर वो कई छोटे-छोटे किरदार निभाते रहे. उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील पिछले कुछ दिनों से लिवर सोरायसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे. वो लंबे समय से ट्रीटमेंट भी करवा रहे थे, लेकिन शुक्रवार 13 जनवरी को उनकी मौत हो गई.

कोईमोई में छपी खबर के मुताबिक सुनील की हालत धीरे-धीरे खराब होती जा रही थी. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त को उनके लिए वॉट्सएप स्टेटस अपडेट करने को कहा था. सुनील को एहसास हो गया था कि ये उनका अंतिम समय है. उन्होंने अपने दोस्त से वॉट्सएप स्टेटस लगाकर सभी को गुडबाय कहने के लिए कहा. वो सभी को शुक्रिया कहना चाहते थे. उनसे माफ़ी भी मांगना चाहते थे, जिनका उन्होंने दिल दुखाया हो. सुनील की फैमिली में कुल छह लोग थे; मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे.

सुनील होलकर टीवी के अलावा क़रीब एक दशक तक थिएटर में भी सक्रिय रहे. उन्होंने अशोक हंडे के चौरंग नाट्य संस्थान में कई सालों काम किया. वो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'गोष्ट एका पैठाणीची' में भी दिखे. उन्होंने मराठी फ़िल्म 'मोरया' और 'साष्ठा पैठाणी' में भी बढ़िया अभिनय किया था. हिंदी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने अभिनय से लोगों को हंसाया. इसके अलावा टीवी सीरियल 'मैडम सर', 'मिस्टर योगी' में भी सुनील नज़र आए थे.

इससे पहले हाल ही में तारक मेहता शो के एक और ऐक्टर घनश्याम नायक का कैंसर से निधन हो गया था. वो शो में नटु काका का किरदार निभाते थे. उनकी उम्र 76 बरस थी. 

वीडियो: दया बेन यानी दिशा वकानी के बाद Tतारक मेहता का उल्टा चश्मा के इस एक्टर ने भी छोड़ा शो