The Lallantop

'स्वदेस' की हीरोइन का भयानक एक्सीडेंट, सामने वाली गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हुई

गायत्री जोशी ने बताया कि वो और उनके पति पूरी तरह सुरक्षित हैं. वो दोनों इटली में छुट्टी मनाने गए थे. उनकी लंबोरगिनी गाड़ी की फेरारी और कैम्पर वैन से भीषण भिड़ंत हो गई थी.

post-main-image
गायत्री और उनके पति विकास इटली घूमने गए थे. उसी दौरान ये एक्सीडेंट हुआ.

‘स्वदेस’ की एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. वो दोनों इस दौरान इटली में थे. इस दुर्घटना में दोनों सुरक्षित बच गए हैं. हालांकि दूसरी गाड़ी में सवार दो लोगों की जान नहीं बच सकी. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक गायत्री और उनके पति विकास इटली में छुट्टी मनाने गए थे. वो दोनों अपनी महंगी लंबोरगिनी गाड़ी में थे और उनकी भिड़ंत फेरारी गाड़ी और एक कैम्पर वैन से हो गई. फेरारी में मौजूद दोनों लोगों की डेथ हो गई. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री और विकास इटली के सार्डिनिया सुपरकार टूर पर थे. तभी ये एक्सीडेंट हुआ. फेरारी में एक स्विटज़रलैंड का बुजुर्ग जोड़ा मौजूद था. 67 साल के Markus Krautli और 63 वर्षीय Melissa Krautli की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फेरारी और लंबोरगिनी, दोनों ही गाड़ियां एक कैम्पर वैन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं. उस चक्कर में तीनों आपस में भिड़ पड़ीं. वैन तुरंत रोड पर पलट गई. वहीं दूसरी ओर फेरारी ने आग पकड़ ली.          

गायत्री ने एक्सीडेंट के बाद खुद की स्थिति पर अपडेट देते हुए फ्री प्रेस जर्नल को बताया: “मैं और विकास इटली में हैं. हमारा एक्सीडेंट हुआ था. भगवान की कृपा से हम दोनों बिल्कुल सही हैं.”

यहां पढिए - 'स्वदेस' के 16 डायलॉग्स, जिन्होंने सिखाया कि देशभक्ति सिर्फ चीखने से नहीं साबित होती

गायत्री ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीडियो जॉकी की. चैनल वी इंडिया में वीडियो जॉकी का काम करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. जगजीत सिंह के गाने ‘कागज़ की कश्ती’ और हंस राज हंस की ‘झांझरिया’ में भी वो नज़र आईं. LG, Ponds और Bombay Dyeing जैसे ब्रांड्स के लिए ऐड्स किए. साल 2004 में शाहरुख खान के साथ आई ‘स्वदेस’ उनकी इकलौती फिल्म रही. फिल्म में उन्होंने गीता नाम का किरदार निभाया. कुछ जगह लिखा जाता है कि वो ‘स्वदेस’ से पहले भी शाहरुख के साथ काम कर चुकी थीं. मॉडलिंग वाले दिनों में उन्होंने शाहरुख के साथ Hyundai के ऐड में काम किया था. हालांकि ‘स्वदेस’ की रिलीज़ के एक साल बाद उन्होंने बिज़नेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली. ‘स्वदेस’ के बाद गायत्री ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था.