The Lallantop

दूसरे दिन सूर्या की 'कंगुवा' ने बस इत्तू सी कमाई की

Suriya और Bobby Deol की फिल्म Kanguva ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन इसकी कमाई में 70 प्रतिशत की गिरावट आई.

post-main-image
सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' ने दूसरे दिन उम्मीद से बहुत कम कमाई की.

Suriya और Bobby Deol की फिल्म Kanguva, 14 नवंबर को पूर बाजे गाजे के साथ थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. जितना इस फिल्म का बज़ बनाया गया था, इसकी एडवांस बुकिंग हुई थी, पहले दिन का कलेक्शन उस हिसाब से बहुत कम रहा. इसने पहले दिन सिर्फ 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. मगर दूसरे दिन तो इसकी कमाई का ग्राफ एकदम नीचे आ गिरा. दूसरे दिन पिक्चर डबल डिजिट की कमाई भी नहीं कर पाई.

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कंगुवा' ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 09 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 33 करोड़ के आस-पास का हो गया है. दूसरे दिन कमाई में गिरावट की वजह फिल्म का नेगेटिव रिव्यू भी है. लोगों को फिल्म की कहानी तो खास पसंद आई नहीं. उस पर पिक्चर के साउंड डिज़ाइन को लेकर लगातार शिकायतें आती रहीं. शायद इसलिए ये फिल्म थिएटर तक जनता को खींचने में नाकामयाब रही.

पहले दिन की तुलना में 'कंगुवा' की कमाई में दूसरे दिन करीब 70 प्रतिशत की कमी देखी गई. दो दिनों की कमाई को आंकड़ों से समझें तो -

पहले दिन - 24 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 9 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन - 33 करोड़ रुपये

की कमाई की. फिल्म ने सबसे ज़्यादा तमिल वर्जन से कमाई की. इसके तमिल वर्जन ने करीब 17 करोड़ रुपये, हिंदी ने करीब 6 करोड़ रुपये, तेलुगु वर्जन ने 07 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की. कन्नड़ा और मलयालम वर्जन की कमाई भी बहुत कम रही. तमिल वर्जन में फिल्म के चलने की वजह खुद सूर्या हैं. तमिल बेल्ट में उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. मगर इसके बावजूद फिल्म तमिल मार्केट में भी कुछ एक्स्ट्रा ऑडनेरी बिज़नेस नहीं कर सकी.

'कंगुवा' की रिलीज़ से पहले इस फिल्म को हिंदी पट्टी में खूब प्रमोट किया गया. बॉबी देओल के स्टारडम को भुनाने की कोशिश की गई. मगर मेकर्स सफल नहीं हो पाए. क्योंकि हिंदी पट्टी में पिक्चर को उतना बढ़िया रिस्पॉन्स नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था. अब शनिवार और रविवार को देखना होगा पिक्चर की कमाई ऊपर जाती है या नीचे. जिससे फिल्म का आगे होने वाली कमाई तय होगी.

ऐसा नहीं है कि 'कंगुवा' छोटे बजट की पिक्चर हो. Siva के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर पर प्रोड्यूसर्स ने 350 करोड़ रुपये के आस-पास पैसे लगाए हैं. अगर फिल्म इसी तरह की कमाई करती रही तो इसे अपनी लागत वसूलना भी मुश्किल हो जाएगा. ख़ैर, हमने फिल्म का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

वीडियो: 2024 में साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला, पुष्पा 2, कांतारा 2, कंगुवा समेत ये 7 फिल्में फोड़ देंगी