The Lallantop

'कंगुवा' की पहले दिन की कमाई फुस्स!

Suriya की Kanguva के मेकर्स ने रिलीज़ से पहले इसे हिंदी पट्टी में खूब प्रमोट किया था, मगर पहले दिन की कमाई पर इसका कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखाई दिया.

post-main-image
सूर्या की 'कंगुवा' का वर्ड ऑफ माउथ कुछ खास अच्छा नहीं रहा.

Suriya की फिल्म Kanguva का रिलीज़ से पहले खूब बज़ रहा. पिक्चर की एडवांस बुकिंग भी तगड़ी रही. मगर इसकी पहले दिन की कमाई मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. मेकर्स ने उम्मीद की थी कि ये फिल्म सिर्फ तमिल वर्जन से ही 30 करोड़ रुपये कमाएगी लेकिन पिक्चर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 25 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई नहीं कर पाई.

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ इंडिया में 22 करोड़ की ओपनिंग ली. जिसमें सबसे ज़्यादा 37.25 प्रतिशत की तमिल ऑक्यूपेंसी देखी गई. फिल्म के नाइट शोज़ सबसे ज़्यादा चले. 'कंगुवा' की रिलीज़ से पहले कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना था कि ये फिल्म पहले ही दिन 30 करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग ले सकती है. मगर शुरुआती आंकड़ों से ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा है.

'कंगुवा' के ओवरसीज़ मार्केट से भी मेकर्स को बहुत उम्मीदें हैं. हालांकि इसने विदेशी धरती पर कितनी कमाई की, इसके आंकड़ें नहीं आए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वहां भी इसने करीब 10 करोड़ की ओपनिंग पाई होगी. हालांकि फिल्म का जिस हिसाब से बज़ बना था उस तरह की ओपनिंग ये फिल्म नहीं कर सकी. केरल और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर इसके बज़ को देखते हुए ही इसके अर्ली मॉर्निंग शोज़, सुबह 04 से 04.30 बजे के रखे गए. मगर बावजूद इसके फिल्म को कोई एक्स्ट्रा ऑडनेरी ओपनिंग नहीं मिली.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 'कंगुवा' पहले दिन वर्ल्ड वाइड 40 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्श कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये सूर्या के करियर की उन फिल्मों में शामिल हो जाएगी जिसे इतनी बड़ी ओपनिंग मिली हो. 'कंगुवा' की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने हिंदी पट्टी में कायदे से प्रमोट किया था. मगर फिर भी इसके हिंदी वर्जन को उतनी ऑक्यूपेंसी नहीं मिली.

ख़ैर, अब वीकेंड पर सबकुछ निर्भर करता है. शनिवार और रविवार को ये फिल्म कितनी कमाई करेगी ये देखना होगा. अभी तक तो पिक्चर का वर्ड ऑफ माउथ कुछ खास नहीं रहा इस वजह से भी थिएटर में जनता फिल्म देखने नहीं जा रही. हो सकता है पहले वीकेंड के बाद इसकी कमाई थोड़ा और रफ्तार पकड़ ले. बाकी हमने 'कंगुवा' का रिव्यू किया है, जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सूर्या की 'कंगुवा' के गाने योलो से CBFC ने हटवाए दिशा पाटनी के क्लीवेज सीन्स