फिल्म की कहानी
ये फिल्म चार कहानियों के बारे में है, जिनकी कोई न कोई कड़ी आपस में जुड़ती है. 2004 सुनामी के दौर वाले चेन्नई में बसी इस फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी कह पाना अभी जल्दबाज़ी होगी. लेकिन ट्रेलर से कुछ चीज़ें तो साफ हो रही हैं. जैसे अगल-अलग कहानियों के किरदार. एक ट्रांसवुमन है, जो स्ट्रगल कर रही है. एक अधेड़ उम्र की महिला है, जो फिल्म के अंदर बन रही पॉर्न फिल्म में काम करती है. पॉर्नस्टार है. एक कपल है, जो एक लाश के चक्कर में फंसा हुआ है. और एक स्टूडेंट्स का ग्रुप, जो सेक्स के प्रति रुझान के चलते एक बड़े गैंगस्टर से टकरा जाता है.

पहले इस फिल्म का एक हिस्सा अनुराग कश्यप लिखने वाले थे लेकिन वो संभव नहीं हो पाया.
डेढ़ दिन में घटने वाली ये फिल्म किस हिस्से या किस्से के दौरान आपस में टकराती है और इस दौरान अलग-अलग लोगों की लिखी चार कहानियां एक कैसे होती हैं, ये देखना दिलचस्प रहेगा. ट्रेलर से लग रहा है कि ये अलग तरह की फिल्म होगी. पूरे ट्रेलर में बैकग्राउंड में एक आवाज चलती रहती है, जो किसी आदमी के ऐसे सिचुएशन में फंसे होने की बात कहती है, जहां से वापस आना मुश्किल है. इसी बात को कई बार दोहराया जाता है. सामने अलग-अलग परिस्थियों में फंसे हुए किरदार दिख रहे हैं. लेकिन इससे पहले कुछ अंदाज़ा लगे कि आगे होने क्या वाला, ट्रेलर खत्म हो जाता है. इसलिए फिल्म को लेकर एक खास तरह की दिलचस्पी बनी हुई है.

फिल्म के एक सीन में सामंथा और फहाद. इनका किरदार एक कपल का है.
कौन-कौन काम कर रहा है?
विजय सेतुपती फिल्म में एक शिल्पा नाम की ट्रांसवुमन का रोल कर रहे हैं. विजय तमिल इंडस्ट्री में अपने किरदार और फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. वो 'पिज़्ज़ा' (2012), 'पनैयरम पद्मिनियम' (2013), 'इरैवी' (2016) और 'विक्रम वेढ़ा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. पॉर्नस्टार लीला का रोल कर रही हैं 'बाहुबली' में राजमाता शिवागामी का किरदार निभा चुकीं राम्या कृष्णन. राम्या के मुताबिक ये उनके करियर के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक था. उन्हें एक शॉट के लिए 37 से ज़्यादा रिटेक्स देने पड़े, जिसमें दो दिन लगे. इस कहानी के अगले किरदार हैं सामंथा और फहाद फाज़िल, जो मिलकर कपल बनते हैं. स्टूडेंट्स के रोल में कुछ नए लड़के हैं. और इन सबको सपोर्ट करने के लिए मिस्किन, गायत्री और भागवती पेरुमल जैसे एक्टर्स भी फिल्म में काम कर रहे हैं.

विजय सेतुपती ने फिल्म में एक ट्रांसवुमन का किरदार निभाया है. दूसरी तस्वीर में कैरेक्टर से बाहर विजय.
किसने बनाई है?
'सुपर डीलक्स' को डायरेक्ट किया है थियागराजन कुमारराजा ने. थियागराजन इससे पहले 'अरण्य कांडम' नाम की खासी चर्चित फिल्म बना चुके हैं. उनकी इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट फर्स्ट फिल्म डायरेक्टर और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला था. उसके बाद उन्होंने एक ऐड फिल्म बनाई और एकाध गाने लिखे. कई स्क्रिप्टों पर भी काम करते रहे. 2011 में रिलीज़ हुई 'अरण्य कांडम' के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है.

सेक्शुअल एडवेंचर के चक्कर में फंसने वाले बच्चों का किरदार तीन नए लड़कों ने निभाया है.
ये फिल्म बनाने का आइडिया कहां से आया?
अपनी दूसरी फिल्म बनाने के लिए थियागराजन एक स्क्रिप्ट लिख रहे थे. उस फिल्म को वो बड़े लेवल पर बनाना चाहते थे. लेकिन फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से वो नहीं बन पाई. इसी दौरान थियाग ने 2000 में आई इरानी डायरेक्टर जफर पनाही की फिल्म 'दी सर्कल' देखी. इस फिल्म का नैरेटिव एक-किरदार से दूसरे पर शिफ्ट हो रहा था और अलग-अलग कहानियां फिल्म में जुड़ती चली जा रही थीं. ये देखकर थियाग का दिमाग भन्ना गया. उन्हें लगा कि जब एक इरानी डायरेक्टर इतने कम बजट में और इतनी सेंसरशिप के बावजूद ऐसी फिल्म बना सकता है, तो वो क्यों नहीं बना सकते. इसके बाद थियागराजन ने कुछ नोट्स बनाए और चार अलग-अलग राइटर्स को लिखने को दे दिया. हालांकि उनके पास सभी सीन्स के डीटेल थे. लेकिन अलग-अलग नज़रिए से लिखी गईं चार कहानियों के साथ वो 'एक' फिल्म बनाना चाहते थे. जो 'सुपर डीलक्स' नाम से बनी.

अनुराग कश्यप का इस सब से क्या कनेक्शन है?
अनुराग कश्यप ने फिल्म का ट्रेलर ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने वो मौका गंवा दिया. इस बात का उन्हें अफसोस है. दरअसल हुआ ये कि थियागराजन ने 2016 में जिन चार लोगों को कहानी लिखने को दी थी उनमें एक अनुराग कश्यप भी थे. अनुराग के अलावा उन्होंने मिस्किन (डायरेक्टर- अंजठे, नंदलाला), नलन कुमारास्वामी (डायरेक्टर- एक्स- पास्ट इज़ प्रेज़ेंट) और नीलन सीकर (डायरेक्टर- अली बाबा) को कहानी लिखने के लिए दी थी. लेकिन अनुराग 'बॉम्बे वेलवेट' के पिटने बाद ये फिल्म नहीं करना चाहते थे. बाद में वो कहानी खुद थियागराजन कुमारराजा ने लिखी. पूरी तरह से चेन्नई में शूट की गई ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में लगेगी. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:
वीडियो देखें: 'तेरे नाम' के डायरेक्टर साउथ की एक सुपर हिट फिल्म हिंदी में बना रहे हैं