Sunny Deol ने 20-22 साल के बाद Gadar 2 के तौर पर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. उनकी ये फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है. उसी सिलसिले में सनी देओल, 'आप की अदालत' में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने जीवन और करियर के तमाम मसलों पर बात की. यहीं पर ज़िक्र निकला Shahrukh Khan और सनी देओल के बीच तनाव भरे संबंधों का. इस पर सनी ने कहा कि अब उन दोनों के बीच सबकुछ बढ़िया है. शाहरुख ने उनकी फिल्म 'गदर 2' अपनी पूरी फैमिली के साथ देखी. उसके बाद सनी को फोन भी किया. Darr के दौरान जो कुछ भी हुआ, सनी ने उसे बचपना करार देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की बात कही.
शाहरुख खान के साथ विवाद पर बोले सनी देओल- 'बचपना था, वो चीज़ें नहीं होनी चाहिए थीं'
सनी ने बताया कि शाहरुख खान ने अपनी पूरी फैमिली के साथ 'गदर 2' देखी और उन्हें फोन किया.
'आप की अदालत' में शाहरुख खान के साथ खराब संबंध पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा-
"जब ये सब हुआ, वो समय अलग था. मैं कहता हूं कि उस समय में जो हुआ, वो लोगों को भूल जाना चाहिए. ये भी समझ आता है कि इस तरह की चीज़ें नहीं होनी चाहिए थीं. वो डेफिनेटली बचपना था. उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार मिले और कई चीज़ों के बारे में बातचीत की. हमने कुछ मूवीज़ के बारे में भी बात की. इस बार उन्होंने मेरी फिल्म अपने पूरे परिवार के साथ देखी. और फिर मुझे फोन किया. तो सब चीज़ें बहुत बढ़िया हैं."
यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' के दौरान शाहरुख खान और सनी देओल के बीच पंगा हो गया था. ये सारा मसला फिल्म में सनी देओल के रोल को लेकर था. सनी कई इंटरव्यूज़ में बता चुके हैं कि वो 'डर' के सेट पर बड़े नाराज़ हो गए थे. गुस्से में उन्होंने अपने दोनों हाथ पैंट की जेब में डालकर मुक्का बनाया, तो उनकी पैंट फट गई थी. उसके बाद से सनी देओल और शाहरुख खान ने 16 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की. उसके बाद समय के साथ चीज़ें थोड़ी बेहतर हुईं.
बीते दिनों 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी रखी गई थी. यहां शाहरुख और गौरी भी पहुंचे थे. वहां से कई वीडियोज़ आए, जिसमें शाहरुख और सनी बॉन्ड करते हुए नज़र आए. शाहरुख ने सनी को ये भी बताया कि उनके बेटे आर्यन ने 'गदर 2' देखकर कैसे रिएक्ट किया.
इसी इंटरव्यू में सनी देओल से सलमान खान से उनके संबंधों के बारे में पूछा गया. इस पर सनी ने कहा कि सलमान की उनके पिता धर्मेंद्र से बहुत बनती है. इसके अलावा सलमान कई बार उनकी फिल्मों के सेट पर भी आया-जाया करते थे. इसलिए उन दोनों के संबंध अच्छे रहे. सलमान खान 'गदर 2' को सपोर्ट करने वाले शुरुआती बॉलीवुड एक्टर्स में से थे. आप की अदालत के होस्ट रजत शर्मा ने सनी को ये भी बताया कि करण जौहर ने भी 'गदर 2' की तारीफ की है. इस पर सनी ने कहा-
"चलिए, इसलिए मैं माफी मांगता हूं."
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से ज़्यादा कमाई करने वाली इकलौती हिंदी फिल्म है शाहरुख खान की 'पठान'. 'गदर 2' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: सनी देओल के बेटे करन ने शाहरुख के पैर छुए और पूरा इंटरनेट तारीफ करने लगा