Sunny Deol इन दिनों अपनी फिल्म Jaat का प्रमोशन कर रहे हैं. ये फिल्म Gopichandh Malineni के साथ उनका पहला कोलैबरेशन है. 'जाट' के ट्रेलर को कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब हाल ही में सनी देओल ने 'जाट' और अपनी आने वाली फिल्म Lahore 1947 पर बात की. सनी देओल ने 'जाट' की कमाई और Aamir Khan के साथ काम करने पर भी बात की.
सनी देओल से पूछा, 'जाट' कितना कमाएगी, बोले- मुझे नंबर्स से फर्क नहीं पड़ता
Sunny Deol ने Jaat के Trailer को मिल रहे पॉज़िटिव रिस्पॉन्स पर बात की. साथ ही बताया कि जनता की इतनी उम्मीदों से डर क्यों लगता है.

सनी देओल 'जाट' के प्रमोशन के लिए कोमल नाहटा के शो पर पहुंचे थे. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है 'जाट' कितनी कमाई करेगी? आज कल 200-400 करोड़ के नंबर्स चल रहे हैं. उनके हिसाब से 'जाट' कितने करोड़ रुपये कमाएगी. तो सनी देओल ने कहा,
''नंबर्स मुझे कभी समझ नहीं आए. जब मेरी 'गदर 2' भी लग रही थी तब भी मैंने ये सोचा था कि पता नहीं क्या होगा. मगर ये ज़रूर पता था कि इसके फैन्स फिल्म ज़रूर देखने जाएंगे. मगर नंबर्स का मुझे नहीं पता था. रिलीज़ के बाद फिर मैं नंबर्स देख रहा था कि वो बढ़े ही जा रहे हैं.''
सनी देओल ने आगे कहा,
''एक एजेंसी है जो बताती है कि इतने नंबर्स होंगे, उतने नंबर्स होंगे. उन्होंने तो कभी मेरी फिल्म के लिए अच्छा आंकड़ा बताया ही नहीं. तो इन सब चीज़ों के बारे में मुझे समझ नहीं आता. मेरा ऐसा मानना है कि जब आप प्रमोशन के दौरान जनता के बीच जाते हैं, वहां जैसा आपको रिस्पॉन्स मिलता है वो सबसे ज़्यादा मायने रखता है. जिस तरह से लोग आपके ट्रेलर के साथ कनेक्ट करते हैं तो उसे देखकर समझ आ जाता है कि फिल्म कैसी चलेगी. वो रिस्पॉन्स देखकर आपके अंदर कॉन्फिडेंस आ जाता है.''
सनी देओल ने 'लाहौर 1947' पर भी बात की. बताया कि ये ऐसी फिल्म है जिसे जनता देखना चाहेगी. उन्होंने कहा,
''मैं 'लाहौर 1947' कर रहा हूं. वो बहुत रिच फिल्म है. वो फिल्म मैंने इसलिए की क्योंकि वो किरदार मुझे बहुत पसंद आया. वो कहानी मुझे बहुत पसंद आई. हमारा ऐसा मानना है कि फिल्में ऐसी बनाओ जिसे जनता देखना चाहे. जनता ये नहीं बोल रही कि आप अपनी फिल्म से मिथ्य मत तोड़ो. मगर जनता जो देखना चाहती है उसे बताओ कि वैसी फिल्म आ रही है. फिर ऑडियंस कोई फिल्म देखने जाती है और उसे वो पसंद ही नहीं आती.''
'लाहौर 1947' को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने सनी देओल के साथ 'दामिनी', 'घायल' और 'घातक' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में बनाई हैं. उनके साथ काम करने पर सनी देओल बोले,
''हमारा ये कोलैबरेशन बहुत एक्साइटिंग है. मुझे लगता है कि वो तीन फिल्में कल्ट थीं.आज के डिजिटल प्लेटफॉर्म की वजह से वो फिल्में आज भी लोगों से कनेक्ट करती हैं. तो मुझे लगता है दर्शक ये देखना चाहेंगे कि एक एक्टर और डायरेक्टर एकबार फिर से क्या कमाल करने वाले हैं. जनता को बहुत उम्मीद होगी इस फिल्म से जिससे मुझे बहुत डर भी लगता है.''
'लाहौर 1947' के प्रोड्यूसर आमिर खान हैं. आमिर की 'लगान' और सनी देओल की 'गदर' का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था. जब सनी से पूछा गया कि इतने सालों बाद आमिर के साथ काम करके कैसा लग रहा है, तो बोले,
''हम सभी बड़े हो गए हैं, मच्योर हो गए हैं. प्रोड्यूसर बन गए हैं, कंपनी बना ली है. फिल्म बना रहे हैं. ये कहानी बना रहे हैं जिसका सब्जेक्ट बहुत प्यारा है. सभी एक्टर ने ये कहानी सुनी. सभी इसे करना चाहते थे. सभी को पसंद आई. 'गदर 2' हिट होने के बाद आमिर खान से मुलाकात हुई. वो मिलने आए. राजकुमार जी भी चाहते थे कि मैं ये फिल्म करूं तो इस तरह ये पिक्चर बनी.''
सनी देओल ने 'जाट' के एक्टर रणदीप हुड्डा पर भी बात की. बोले वो सेट पर बहुत मज़ाक-मस्ती करते थे. मगर काम में बहुत प्रोफेशनल हैं. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. वैसे 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है.कमाल की बात ये है कि इसी दिन सनी देओल की साल 2018 में आई 'भैयाजी सुपरहिट' सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने जा रही है. ये सनी देओल वर्सज़ सनी देओल जैसा होने जा रहा है. बाकी 'जाट' कितनी कमाई करती है, लोगों को कितनी पसंद आती है ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.
वीडियो: किन आरोपों की वजह से Shah Rukh की DDLJ को Sunny की पुरानी फिल्म से जोड़ा जा रहा है?