The Lallantop

सनी देओल की 'गदर 3' बनने जा रही है, रिलीज़ डेट भी पता चल गई

मेकर्स का मानना है कि उन्होंने 'गदर- एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' के बीच में जितना समय लिया, वो 'गदर 3' बनाने में उतना लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहते.

post-main-image
'गदर 2' के एक सीन में सनी देओल और मनीष वाधवा.

Sunny Deol ने 20-22 साल बाद Gadar 2 के साथ जबरदस्त वापसी की. फिल्म ने दुनियाभर से 680 करोड़ रुपए कमाए. देशभर से 530 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की. इसे 2023 ही नहीं, हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे सफलतम फिल्मों में गिना गया. इस फ्रैंचाइज़ की वैल्यू को देखते हुए मेकर्स अब Gadar 3 बनाना चाहते हैं. और इसमें वो लोग ज़्यादा देर नहीं करना चाहते.

'गदर- एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज़ हुई थी. उस फिल्म ने कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए. मगर फ्रैंचाइज़ की दूसरी किस्त बनने में 22 साल का समय लग गया. सनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2015-16 में वो 'गदर 2' बनाना चाहते थे. मगर उन दिनों उनकी फिल्में चल नहीं रही थीं. इसलिए प्रोड्यूसरों ने वो फिल्म नहीं बनाई. 2022-23 में अचानक से फ्रैंचाइज़ फिल्मों ने परफॉर्म करना शुरू कर दिया. इसलिए ज़ी स्टूडियोज़ ने 'गदर 2' बनाने का फैसला किया. 65 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया.

इसलिए अब मेकर्स फ्रैंचाइज़ की सफलता को कैश करना चाहते हैं. उन्होंने तय किया है 'गदर 3' बनाने में वो उतना बड़ा ब्रेक नहीं लेंगे, जितना पहली और दूसरी फिल्म के बीच था. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की शुरुआत में 'गदर 3' को अनाउंस किया जा सकता है. मेकर्स इसे 15 अगस्त, 2025 पर सिनेमाघरों में उतारना चाहते हैं. संभावनाएं हैं कि पिछली दो किस्तों की तरह 'गदर 3' को भी अनिल शर्मा ही डायरेक्ट करेंगे. ऐसे आसार हैं कि उस फिल्म में भी सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा को कास्ट किया जाए.

अमीषा पटेल की कास्टिंग को लेकर संशय है. क्योंकि 'गदर 2' की रिलीज़ से पहले उन्होंने डायरेक्टर अनिल शर्मा पर कई तरह के आरोप लगाए थे. अमीषा ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वो 'गदर 2' में अपने रोल की लंबाई से संतुष्ट नहीं हैं. अगर 'गदर 3' में भी उन्हें ऐसा ही रोल दिया जाता है, तो वो इसके खिलाफ फाइट मारेंगी. अगर फिर उनके कैरेक्टर को बेहतर नहीं किया जाता, वो 'गदर 3' में काम नहीं करेंगी.

'गदर 2' ऐतिहासिक सफलता के सनी देओल के हाथ फिल्मों से भर गए हैं. अभी हाल ही में उन्होंने 'लाहौर 1947' नाम की फिल्म अनाउंस की है. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे. इसके अलावा सनी जल्द ही 'बॉर्डर 2' में भी काम करने जा रहे हैं. सनी देओल को नितेश तिवारी की रामायण में भगवान हनुमान का रोल ऑफर किए जाने की भी खबरें हैं. ये तो रीसेंट प्रोजेक्ट्स हो गए. 'गदर 2' की रिलीज़ से पहले वो 'सूर्या' और 'बाप' नाम की फिल्मों में भी काम कर रहे थे.