Gadar-Ek Prem Katha की रिलीज़ के 22 साल बाद Gadar 2 सिनेमाघरों में लगी है. Sunny Deol स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग झामफाड़ रही है. फिल्म भयंकर ओपनिंग लेने वाली है. इस सब के बीच Gadar 3 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. Utkarsh Sharma ने हालिया इंटरव्यू में इस मसले पर बात की है. उन्होंने बताया कि फिल्म के राइटर Shaktimaan Talwar ने फ्रैंचाइज़ की तीसरी किस्त को लेकर बात तो की है.
'गदर 2' के एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने बताया 'गदर 3' कब बनेगी!
उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि फिल्म के राइटर शक्तिमान तलवार ने 'गदर 3' के बारे में बात तो की है.
.webp?width=360)
उत्कर्ष शर्मा, डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. उन्होंने 'गदर 2' में तारा सिंह के बेटे जीते उर्फ चरणजीत सिंह का रोल किया है. उन्होंने DNA के साथ हुए इंटरव्यू में 'गदर 3' बनाए जाने को लेकर बात की है. जब उनसे पूछा गया कि 'गदर' फ्रैंचाइज़ का भविष्य क्या है. इस पर उत्कर्ष ने कहा-
"अभी तो नहीं पता. मगर एक बार शक्तिमान जी ने टीज़ ज़रूर किया था. पता नहीं वो कहानी कब ओके होगी. 20 साल लग गए इस कहानी को. तो 'गदर 3' में पता चले कि जीते के भी बच्चे हो गए. और दादा, बेटा, पोते, सब मिलकर एक्शन करते हुए दिखें."
हालांकि उत्कर्ष का मानना है कि 'गदर' ऐसी फ्रैंचाइज़ है, जिसमें बहुत पोटेंशियल है. इसी इंटरव्यू में उत्कर्ष ने कहा कि उनके मुताबिक सनी देओल दुनिया के आखिरी एक्शन हीरो हैं. वो इस बाबत कहते हैं-
"सनी सर इस दुनिया के आखिरी एक्शन हीरो हैं, जो रॉ एक्शन भी पूरे कन्विक्शन के साथ कर सकते हैं. उनसे ऊपर कोई नहीं है. हॉलीवुड में ऐसे हीरो होते थे. जैसे सिल्वेस्टर स्टलोन, आर्नोल्ड श्वार्जनेगर और ब्रूस विलिस. मगर अब उनके पास भी ऐसे एक्शन स्टार्स नहीं हैं. उनके पास से अगर उनके सुपरहीरो वाले कॉस्ट्यूम ले लें, तो एक भी ऐसा हीरो नहीं है, जो ऐसा एक्शन कर सकता है. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा सुपरस्टार है, जो एक्शन में तो बेस्ट है ही, उसे ये भी पता है कि उसमें इमोशन कैसे जोड़ना है. डायलॉग डिलीवरी पर भी उनकी जबरदस्त पकड़ है."
'गदर 2' ओरिजिनल फिल्म से कुछ सालों आगे घटती है. इस फिल्म में सनी देओल का किरदार अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाता है. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: गदर 2 के आर्ट डायरेक्टर मुनीश ने नितिन देसाई के काम, प्रोडक्शन डिज़ाइन के बारे में क्या बताया?