Gadar 2 ने Sunny Deol के करियर की दशा-दिशा बदलकर रख दी है. उस फिल्म की वजह से अभी सनी के हाथ फिल्मों से भरे हुए हैं. और वो एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. पहले खबर आई थी कि वो Nitesh Tiwari की Ramayana में भगवान Hanuman का रोल कर सकते हैं. अब पता चला है कि सनी जल्द ही Border 2 पर काम चालू करेंगे. इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा की फीस मिल रही है.
'बॉर्डर 2' के लिए सनी देओल की भयंकर डील, 50 करोड़ से ज़्यादा की फीस पाएंगे
'बॉर्डर 2' को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है. सनी देओल के साथ फिल्म में आयुष्मान खुराना समेत ये एक्टर्स नज़र आ सकते हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सीन देओल ने 'बॉर्डर 2' के लिए जबरदस्त डील की है. सूत्रों के हवाले से छपी इस रिपोर्ट में बताया गया कि 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार (टी-सीरीज़) प्रोड्यूस कर रहे हैं. वो इसे इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बनाना चाहते हैं. सनी देओल फिल्म की कास्ट को लीड करेंगे. इस फिल्म में काम करने के लिए सनी ने टी-सीरीज़ के साथ 50 करोड़ रुपए की डील साइन की है. इसके अलावा प्रॉफिट शेयरिंग अलग. यानी सनी देओल को फीस के तौर पर सीधे 50 करोड़ रुपए मिलेंगे. उसके अलावा फिल्म जितनी कमाई करेगी, उसका भी एक टुकड़ा सनी को जाएगा.
'गदर 2' की सफलता को देखते हुए मेकर्स सनी देओल को मुंहमांगा पैसा देने को तैयार हैं. क्योंकि 65 करोड़ रुपए के बजट में बनी उस फिल्म ने देशभर से 525 करोड़ रुपए की कमाई की. 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना, एमी विर्क और अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स के काम करने की बात कही जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर का नाम अभी तय नहीं है. मगर संभावनाएं हैं कि इसे भी ओरिजिनल फिल्म बनाने वाले जे.पी. दत्ता ही डायरेक्ट कर सकते हैं. 'बॉर्डर 2' की शूटिंग 2024 के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है.
बीते दिनों रणवीर अलाहाबदिया के पॉडकास्ट पर सनी ने 'बॉर्डर 2' को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि वो लोग 2015 में ही 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाना चाहते थे. मगर उस वक्त सनी की फिल्में नहीं चल रही थीं. इसलिए प्रोड्यूसरों ने घबराहट के मारे तब वो फिल्म नहीं बनाई. मगर अब सब लोग 'बॉर्डर 2' बनाना चाहते हैं.
सनी देओल इन दिनों कई फिल्में ऑफर हो रही हैं. इसमें से सबसे बड़ी और खास फिल्म है नितेश तिवारी की 'रामायण'. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान का राम का रोल करेंगे. माता सीता के किरदार में दिखेंगे साई पल्लवी. रावण बनेंगे यश. इस फिल्म में सनी देओल को भगवान हनुमान के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. सनी ने इस रोल में दिलचस्पी भी दिखाई है. मगर अभी वो बातचीत बिल्कुल शुरुआती चरण में है.
आने वाले दिनों में सनी देओल 'बाप', 'लाहौर 1947' और 'सूर्या' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं.
वीडियो: आमिर ने सनी देओल की नई फिल्म अनाउंस की, इंडिया पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित होगी फिल्म!