The Lallantop

सनी देओल ने बताया, 'गदर 2' के वक्त अक्षय से OMG 2 रिलीज़ नहीं करने की रिक्वेस्ट की थी, नहीं माने

सनी ने कहा कि वो तो सिर्फ रिक्वेस्ट ही कर सकते थे. मगर अक्षय कुमार ने स्टूडियो का हवाला देकर फिल्म आगे खिसकाने से इन्कार कर दिया.

post-main-image
OMG 2 के एक सीन में अक्षय कुमार. दूसरी तरफ 'कॉफी विद करण 8' में सनी देओल.

Koffee With Karan 8 का एपिसोड रिलीज़ किया गया. इसमें Sunny Deol और Bobby Deol गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. ये बड़ा इमोशनल एपिसोड बन पड़ा. क्योंकि सनी और बॉबी, दोनों ही लंबे अरसे बाद किन्हीं सफल फिल्मों और शोज़ का हिस्सा बने. बॉबी ने 'रेस 3' से वापसी की. उसके बाद 'आश्रम' नाम की सीरीज़ में काम किया. फिर 'लव हॉस्टल' में दिखाई. आने वाले दिनों में वो Ranbir Kapoor के साथ Animal में नज़र आएंगे. वहीं सनी देओल ने 22 साल के बाद Gadar 2 के रूप में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. इसलिए इस एपिसोड में बड़ी ईमानदार और हार्ट टु हार्ट बातचीत हुई. यहीं पर सनी ने ये भी बताया कि उन्होंने 'गदर 2' की रिलीज़ के वक्त Akshay Kumar से बात की थी. वो चाहते थे कि अक्षय अपनी फिल्म OMG 2 की रिलीज़ को आगे खिसका दें. मगर अक्षय ने पल्ला ही झाड़ लिया.

'कॉफी विद करण' के होस्ट करण जौहर ने सनी से पूछा कि वो लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म कर रहे थे, जिसका मार्केट में बहुत बज़ था. मगर उनकी फिल्म अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ क्लैश कर रही थी. करण ने पूछा कि क्या सनी ने इस क्लैश को टालने की कोशिश की. अक्षय कुमार से कुछ बातचीत हुई. इस पर सनी ने कहा-

"अगर आप मुझसे फ्रैंकली पूछें, तो ये बड़ी इमोशनल चीज़ थी. मैंने सोचा कि मेरी एक फिल्म रिलीज़ हो रही है. लंबे समय से मेरी कोई फिल्म सफल नहीं हुई थी. मैं नहीं चाहता था कि मेरी उस फिल्म के साथ किसी और की फिल्म रिलीज़ हो. मगर आप किसी को रोक नहीं सकते. ज़ाहिर तौर पर ये चीज़ें आपको दुखी करती हैं. फिर मुझे लगा कि क्या फर्क पड़ता है. इतने सालों से कोई चीज़ सही नहीं चल रही थी. तो आदमी सोचता था कि शायद इस बार कोई (फिल्म सामने) नहीं होगा, तो मुझे कम से कम थिएटर्स तो मिल जाएंगे."

इस पर करण ने कहा कि क्या सनी ने इस बारे में अक्षय कुमार से बात की थी. इस पर सनी ने कहा-

"जी, मैंने उनसे कहा कि अगर आपके हाथ में हो, तो प्लीज़ (क्लैश) मत करिए. उन्होंने (अक्षय ने) कहा कि नहीं ये उनके हाथ की चीज़ नहीं है. स्टूडियो वगैरह की बात करने लगे. बोले कि स्टूडियो ने कहा कि दो फिल्में एक साथ रिलीज़ हो सकती हैं. मैं कहा ठीक है. मैं तो सिर्फ रिक्वेस्ट ही कर सकता हूं. उससे ज़्यादा मैं क्या कर सकता हूं."  

11 अगस्त को सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार OMG 2 एक साथ रिलीज़ हुईं. 'गदर 2' ने जहां देशभर से 525.50 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं अक्षय की OMG 2 का कलेक्शन 150 करोड़ रुपए रहा. दोनों एक्टर्स ने पब्लिक प्लैटफॉर्म पर एक-दूसरे की फिल्मों को प्रमोट भी किया. सनी देओल आने वाले दिनों में 'लाहौर 1947', 'बॉर्डर 2', 'गदर 3', 'बाप' और 'सूर्या' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: सनी देओल स्टारर 'गदर 3' का 2024 में होगा अनाउंसमेंट, 2025 में आ रही पिक्चर