The Lallantop

सनी देओल ने कहा, शाहरुख खान के साथ टू-हीरो फिल्म करना चाहूंगा

Sunny Deol ने कहा कि जब Shahrukh Khan के साथ Darr की थी, वो वक्त अलग था, आज का दौर अलग है.

post-main-image
सनी देओल ने टू-हीरो फिल्म के कॉन्सेप्ट पर बात की.

Sunny Deol इन दिनों अपनी फिल्म Jaat का प्रमोशन कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने अपनी फिल्मी जर्नी, समय के साथ फिल्ममेकिंग में आए बदलाव और टू-हीरोज़ वाली फिल्मों के कॉन्सेप्ट पर बात की. उन्होंने कहा कि वो Shahrukh Khan के साथ टू-हीरो फिल्म करना चाहेंगे.

सनी देओल और शाहरुख खान ने साल 1993 में आई फिल्म 'डर' में साथ काम किया था. उस फिल्म में शाहरुख का नेगेटिव रोल था. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के वक्त कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसके बाद सनी देओल और शाहरुख खान के बीच ठन गई. फिल्म की रिलीज़ के बाद शाहरुख और सनी ने एक-दूसरे के साथ फिर कभी काम नहीं किया.

मगर पिछले कुछ सालों में शाहरुख खान और सनी देओल कई पब्लिक इवेंट्स में साथ नज़र आए. जैसे सनी देओल की 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी पर शाहरुख पहुंचे थे. जहां से दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब सनी से पूछा गया कि, वो किस एक्टर के साथ टू-हीरो फिल्म करना चाहेंगे तो बोले,

''ऐसे तय करना तो मुश्किल है कि किसके साथ करूंगा या नहीं करूंगा. मगर मुझे लगता है कि मैंने शाहरुख के साथ एक ही फिल्म की थी, तो एक और फिल्म साथ में कर सकते हैं. वो दौर अलग था, जब हमने साथ में फिल्म की थी. ये वक्त अलग है.''

सनी ने इसी में आगे जोड़ा,

''पहले हमारे डायरेक्टर्स के पास सारा कंट्रोल होता था. आज कल हमारे डायरेक्टर्स के पास इतना कंट्रोल नहीं है. कहानियां वैसी बन भी नहीं रहीं, जो एक्टर्स की इमेज को जस्टिफाई करें. जो कि बहुत ज़रूरी चीज़ है.''

फिल्मों में मल्टी स्टार्स के कॉन्सेप्ट पर भी सनी देओल ने बात की. कहा,

''चाहे जितने स्टार्स ले लो, फिल्म में कहानी ही नहीं होगी तो क्या करोगे. वैसे ये इंट्रस्टिंग कॉन्सेप्ट है. मगर हर चीज़ का एक समय आता है. पहले भी सिंगल हीरोज़ होते थे. फिर वो लोगों को नहीं अच्छा लग रहा था. फिर अचानक से मल्टी-स्टारर  फिल्म का फैशन आ गया.''

वैसे सनी देओल ने 'गदर 2' के प्रमोशन के दौरान भी शाहरुख के साथ विवाद पर बात भी की थी. 'आप की अदालत' में शाहरुख खान के साथ खराब संबंध पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा था,

"जब ये सब हुआ, वो समय अलग था. मैं कहता हूं कि उस समय में जो हुआ, वो लोगों को भूल जाना चाहिए. ये भी समझ आता है कि इस तरह की चीज़ें नहीं होनी चाहिए थीं. वो डेफिनेटली बचपना था. उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार मिले और कई चीज़ों के बारे में बातचीत की. हमने कुछ मूवीज़ के बारे में भी बात की. इस बार उन्होंने मेरी फिल्म अपने पूरे परिवार के साथ देखी. और फिर मुझे फोन किया. तो सब चीज़ें बहुत बढ़िया हैं."

दरअसल, यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' के दौरान शाहरुख खान और सनी देओल के बीच पंगा हो गया था. ये सारा मसला फिल्म में सनी देओल के रोल को लेकर था. सनी कई इंटरव्यूज़ में बता चुके हैं कि वो 'डर' के सेट पर बड़े नाराज़ हो गए थे. गुस्से में उन्होंने अपने दोनों हाथ पैंट की जेब में डालकर मुक्का बनाया, तो उनकी पैंट फट गई थी. उसके बाद से सनी देओल और शाहरुख खान ने 16 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की. उसके बाद समय के साथ चीज़ें थोड़ी बेहतर हुईं.

ख़ैर, सनी देओल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'जाट' के बाद 'लाहौर 1947' आने वाली है. जिसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं. खबर है कि सनी देओल, नितेश तिवारी और रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में भी दिखाई देंगे. हालांकि इस फिल्म पर बात करने से वो फिलहाल बच रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में वो हनुमान का रोल निभा सकते हैं.

वीडियो: "जनता की इतनी उम्मीदों से डर..." सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' और 'लाहौर 1947' पर बात की