Gadar 2 की सफलता के बाद Sunny Deol के पास कई सारी फिल्में हैं. जिनमें से एक Jaat, 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. 'जाट' के प्रमोशन के दौरान ही सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म Lahore 1947 पर बात की. बताया कि 'लाहौर 1947' की शूटिंग उन्होंने 'जाट' से पहले पूरी कर ली थी. मगर Aamir Khan की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ में अभी और वक्त लगेगा.
आमिर खान की वजह से 'लाहौर 1947' में देरी होगी - सनी देओल
Sunny Deol ने कहा कि Aamir Khan, Lahore 1947 के प्रोड्यूसर हैं. इसलिए फिल्म को परफेक्ट बनाना चाहते हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने बताया कि 'लाहौर 1947' के पोस्ट-प्रोडक्शन में बहुत समय लग रहा है. आमिर इस फिल्म को बिल्कुल परफेक्ट बनाना चाहते हैं. इसलिए इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर ज़्यादा टाइम दिया जा रहा है. सनी देओल ने कहा,
''वो फिल्म डेफिनेटली आ रही है. हुआ यूं कि वो फिल्म मैंने पहले शुरू की थी. उसकी काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है. उसके बाद मैंने 'जाट' शुरू की है. मगर उसमें थोड़ा सा वक्त इसलिए भी लग रहा है क्योंकि आमिर खान उस पिक्चर के प्रोड्यूसर हैं. वो इस फिल्म के लिए समय ले रहे हैं. वो इस फिल्म को एडिट करना चाहते हैं, सबकुछ देखना-समझना चाहते हैं. वो हर चीज़ को परफेक्ट बनाना चाहते हैं.''
'लाहौर 1947', बंटवारे के बैकड्रॉप पर बनी कहनी है. ये भारत-पाकिस्तान की बंटवारे के वक्त की मौजूदा स्थिति को बताएगी. बीते दिनों पिंकविला की ने सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें बताया गया था कि फिल्म में अलग लेवल का ड्रामा और इमोशन होगा. फिल्म के एक सीन के बारे में बताया गया था कि,
''फिल्म में एक सीक्वेंस है जो एक घर और उसके मालिकाना अधिकार के ईर्द-गिर्द है. इस सीन को देखकर कोई भी सनी देओल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा. उनकी इंटेसिटी के लिए लोग उन्हें याद रखेंगे. ये एक लार्जर दैन लाइफ सीक्वेंस होगा. ऐसा मोमेंट होगा जिसमें सनी की परफॉर्मेंस को लोग भूल नहीं पाएंगे. इस सीन को देखकर लोगों को 'गदर एक प्रेम कथा' का वो सीन याद आजाएगा जिसमें वो सकीना के लिए सनी का किरदार स्टैंड लेता है.''
वैसै, 'लाहौर 1947' में सनी देओल सालों बाद राजकुमार संतोषी के साथ कोलैबरेट कर रहे हैं. संतोषी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. जो इससे पहले सनी देओल के साथ 'दामिनी', 'घायल' और 'घातक' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में बना चुके हैं. वहीं आमिर खान के साथ उन्होंने 'अंदाज़ अपना-अपना' बनाई है. ये सारी फिल्में ही अव्वल दर्जे की हैं. अब देखना होगा 'लाहौर 1947' में मेकर्स क्या जादू क्रीएट करते हैं.
खबर ये भी है कि फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी होगा. वो छोटा मगर ज़रूरी रोल निभाएंगे. इसके अलावा मूवी में प्रीति ज़िंटा, शबाना आजमी, अली फज़ल, करण देओल और कई दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे.
वीडियो: "जनता की इतनी उम्मीदों से डर..." सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' और 'लाहौर 1947' पर बात की