Sunny Deol की Jaat का Trailer आ गया है. प्योर मसाला और मासी ट्रेलर. मास एक्शन, भारी-भरकम डायलॉग्स और इमोशनल ड्रामा.'जाट' के ट्रेलर में यही सब दिखाया गया है. लोग इसे देख कह रहे हैं कि सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ गए हैं. कैसा है ट्रेलर, क्या नया, क्या पुराना, आइए जानते हैं.
सनी देओल की अगली फिल्म 'जाट' का ट्रेलर देखकर खून उबाल मारने लगेगा
Sunny Deol की Jaat के Trailer में वो सारी चीज़ें हैं जो एक क्लासी और मासी ट्रेलर में होनी चाहिए.

'जाट' की कहानी साउथ इंडिया के एक गांव की है. जहां के खेतों से बहुत सारी लाशें मिलती हैं. पता चलता है कि गांव में राणातुंगा नाम का एक बाहुबली है. जो ये सारी हत्याएं करवा रहा है. जिसका नाम लेने से भी गांव के लोग कतराते हैं. उसके आतंक को खत्म करने के लिए सनी देओल के किरदार को भेजा जाता है. जो फिल्म में पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं.
'जाट' सनी और तेलुगु डायरेक्टर Gopichand Malineni का पहला कोलैबरेशन है. गोपीचंद की वजह से फिल्म में साउथ जैसा टच मिलता है. फिल्म की कलर पैलेट से लेकर सिनेमेटोग्राफी तक साउथ की कुछ बड़ी फिल्मों की याद दिलाते हैं. ट्रेलर की शुरुआत में ही एक सीन है. जब लाइन में खड़ा बच्चा ज़ोर से चीखकर विलन राणातुंगा का नाम लेता है. ये सीन 'सलार' या KGF जैसी फिल्मों की याद दिलाएगा. फिर जब विलन बने Randeep Hooda और Viineet Kumar Siingh की एंट्री होती है तो वो Pushpa जैसी फिल्मों से इंस्पायर्ड लगता है.
ट्रेलर में सनी देओल की इमेज को पूरी तरह भुनाने की कोशिश की गई है. उनके पुरानी फिल्मों के बहुतचर्चित डायलॉग्स हों या उनका महा-पॉपुलर एक्शन सीन. सभी को ज़रा सा ट्वीक करके गोपीचंद ने फिल्म में इस्तेमाल कर लिया है. जैसे उदाहरण के तौर पर सनी एक सीन में कहते हैं -
''ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा.''
ट्रेलर में ही एक सीन है, जो फिल्म का पोस्टर सीन भी है. इसमें सनी देओल एक बड़े से पंखे को उखाड़कर उससे गुंडों की पिटाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक सीन 'गदर' में भी था. जिसमें सनी देओल हैंडपम्प उखाड़ कर गुड़ों की पिटाई करते हैं. बस, 'जाट' में मेकर्स ने हैंडपम्प की जगह पंखा उखड़वा दिया है.
सनी देओल का किरदार इस तरह से गढ़ा गया है कि वो जो कुछ स्क्रीन पर करते हैं सही सा लगता है. एक साथ तीन-तीन गुंडों को मारना हो. डम्बल में गर्दन फंसाकर शख्स को हवा में उड़ाना हो, पैर से रस्सी की तरह आदमी को नचाना हो. 'जाट', टिपिकल सनी देओल स्टाइल फिल्म होने वाली है.वैसे तो इस फिल्म में वो सारे एलिमेंट्स हैं जो हमने पहले कहीं ना कहीं देखा है. मगर इसके बावजूद ट्रेलर बहुत ग्रिपिंग है. स्क्रीन से बांधकर रखता है.
जिस एक चीज़ पर और बात होनी चाहिए वो है 'जाट' का BGM. जिसे Thaman S ने बनाया है. हर एक सीन और एक्शन के साथ इसका म्यूज़िक फिल्म की हाइप बढ़ाता है. कुल जमा बात ये कि 'जाट' का ट्रेलर आपके अंदर एक अलग एनर्जी भर देगा. विनीत कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों में जनरली सॉफ्ट और पॉज़िटिव सा रोल ही किया है. जाट में वो विलन बने हैं. देखना होगा उनके रोल को लोग कितना पसंद करते हैं. रणदीप हुड्डा के किरदार को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जिनसे सनी देओल का किरदार भिड़ेगा. ‘जाट’ में ‘बाहुबली’ की राजमाता राम्या कृष्णनन और जगपति बाबू, सयामी खेर जैसी एक्ट्रेस भी नज़र आएंगी.
इस फिल्म को सनी देओल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है. ट्रेलर इस बात को कुछ हद तक साबित भी करता है. बाकी फिल्म आने का इंतज़ार करते हैं. ऐसा ना हो कि मेकर्स ने सारी मसालेदार चीज़ें ट्रेलर में ही दिखा दी हों. जिसके बाद फिल्म में देखने को कुछ बचा ही ना रह जाए. अब 10 अप्रैल का इंतज़ार है जब पिक्चर बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'जाट' और 'जॉली LLB-3' का बॉक्स ऑफिस क्लैश