Oscars 2028 से देगा Stunt Design का अवॉर्ड, Cannes Film Festival में गई Neeraj Ghaywan की फिल्म, Kartik Aaryan की क्रीचर कॉमेडी फिल्म का नाम Naagzilla और साउथ की फिल्म, Good Bad Ugly ने पहले दिन सनी की Jaat को पछाड़ा. Cinema से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए स्क्रॉल करें:
सनी देओल की 'जाट' को साउथ की इस फिल्म ने पछाड़ा!
10 April 2025 को Sunny Deol की Jaat थिएटर्स में लगी थी. पहले दिन इस फिल्म ने देश भर से 9.5 करोड़ रुपये का collection किया.
.webp?width=360)
अकैडमी यानी ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था ने 2028 के लिए एक नई कैटेगरी अनाउंस की है. जो भी फिल्में 2027 में रिलीज़ होंगी, वो ऑस्कर 2028 यानी 100वें अकैडमी अवार्ड्स में 'अचीवमेंट इन स्टंट डिज़ाइन' के अवॉर्ड के लिए भी कम्पीट करेंगी. यानी ऑस्कर स्टंट डिज़ाइन के लिए भी अवॉर्ड देगा.
# स्टीफन किंग की नॉवेल 'कैरी' पर बनेगी सीरीज़स्टीफन किंग के चर्चित नॉवेल, 'कैरी' पर एक फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म में जॉन ट्रैवोल्टा और पाइपर लौरी ने लीड रोल्स निभाए थे. ये फिल्म 1976 में रिलीज़ हुई थी. अब इस पर एक सीरीज़ भी बनने जा रही है. 'मिडनाइट मास' फेम माइक फ्लैनेगन इसके शो रनर होंगे. साथ ही वो इसे प्रोड्यूस भी करेंगे. इस सीरीज़ में 8 एपिसोड्स होंगे. ये अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
'मसान' फेम डायरेक्टर नीरज घेवान की नई फिल्म आ रही है 'होमबाउंड'. इसे इस साल होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. ये इस फेस्टिवल के Un Certain Regard कैटेगरी के अंतर्गत दिखाया जाएगा. करण जौहर फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं, इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर लीड रोल्स में दिखेंगे. इससे पहले उनकी 'मसान' भी कान में दिखाई जा चुकी है.
# कार्तिक आर्यन की क्रीचर कॉमेडी फिल्म का नाम 'नागज़िला'पिछले दिनों खबर आई थी कि 'दोस्ताना 2' के बंद होने के बाद, कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करेंगे. अब उस फिल्म को लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया कि इस फिल्म का नाम 'नागज़िला' होगा. नाम से ज़ाहिर है, कि इस फिल्म में कार्तिक एक नाग का रोल निभाते नज़र आएंगे. ये हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'गॉडज़िला' का स्पूफ होगी. यानी उस फिल्म का एक कॉमिक इंडियन वर्ज़न होगी. इसे 'फुकरे' वाले मृगदीप लांबा डायरेक्ट करेंगे.
# 'धुरंधर' की वजह से टला रणवीर की 'डॉन 3' का शूटरणवीर सिंह की 'डॉन 3' की शूटिंग फिर से टल गई है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह और आदित्य धर वाली फिल्म 'धुरंधर' का शूट अभी पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से रणवीर-फरहान अख्तर की 'डॉन 3' के शूट में भी देरी हो रही है. रिपोर्ट में ये आशंका भी जताई गई कि ये फिल्म 2025 के अंत में फ्लोर पर आएगी. इसे 2026 के अंत में रिलीज़ किया जा सकता है.
अजीत कुमार और तृषा कृष्णन की फिल्म 'गुड बैड अगली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसी दिन सनी देओल की 'जाट' भी थिएटर्स में लगी थी. पहले दिन सनी देओल की फिल्म ने देश भर से 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अजीत कुमार की फिल्म ने 'जाट' से तीन गुना ज़्यादा, यानी 28.5 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि 'जाट' केवल 3 भाषाओं में रिलीज़ हुई है, वहीं 'गुड बैड अगली' देशभर में 5 भाषाओं में रिलीज़ हुई है. दोनों ही फिल्मों को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर पिटना, सनी देओल की 'जाट' के काम आएगा?