Sunny Deol की अगली फिल्म Jaat है. जिसमें उन्होंने पहली बार तेलुगु डायरेक्टर Gopichand Malineni के साथ काम किया है. गोपीचंद की तैयारियों को देखकर लग रहा है कि 'जाट', सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है. जिसमें सनी को वन मैन आर्मी टाइप वाले रोल में दिखाया जाएगा. इसके लिए गोपीचंद ने चार-चार स्टंट डायरेक्टर्स हायर किए हैं.
सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी 'जाट'!
Jaat में Sunny Deol 6 विलन्स से भिड़ते दिखेंगे. ये 1 सीन होगा पूरी फिल्म का हाईलाइट.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' के लिए मेकर्स ने चार स्टंट डायरेक्टर्स Anal Arasu, Ram-Lakshman, Naga Venkat Naga और Peter Hein को हायर किया है. पीटर वही हैं जिन्होंने हाल ही में प्रभास वाली 'कल्कि 2898 AD' के एक्शन को लीड किया था. सोर्स ने मिड डे से बात करते हुए बताया,
'' 'जाट' के सेट को Avinash Kolla ने डिज़ाइन किया है. फर्स्ट सेट पीस में एक कार चेसिंग एक्शन सीक्वेंस है. जिसे पीटर ने कोरियोग्राफ किया है. इसके बाद एक हैंड टू हैंड फाइट कॉम्बैट एक्शन सीन है जो पुलिस स्टेशन के अंदर का सीन होगा. इसी सीक्वेंस में वो सीन आएगा जहां सनी देओल बड़ा सा पंखा लिए हाथ में दिखाई देते हैं. जो कि जाट के पोस्टर में भी देखा जा सकता है.''
सोर्स ने आगे बताया,
''इस सीन को नाग वेंकेट ने कोरियोग्राफ किया है. इन दोनों ही सीन्स को हैदराबाद में शूट कर लिया गया है. इसके बाद के फाइट सीक्वेंस को एक शिप में शूट किया गया है. जिसे राम-लक्ष्मण ने डिज़ाइन किया है. इसे मैंग्लोर में शूट किया गया था. इसके अलावा सनी देओल ने एक हाई इंटेसिटी वाला एक्शन सीन मैंग्लोर के जंगलों में शूट किया गया है जो फिल्म की हाईलाइट होगा.''
'जाट' में सैयामी खेर और रेजीना कैसेंड्रा भी हैं. दोनों ने ही अपने-अपने हिस्से की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है. बस कुछ पैच वर्क्स होने बचे हैं. अगले हफ्ते सनी देओल भी फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चालू करेंगे. सोर्स ने आगे ये भी बताया कि 'जाट' की शूटिंग पूरी तरह से खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय लगेगा. इसके मेजर एक्शन सीन्स की शूटिंग पूरी कर ली गई है.
छह विलन्स से लड़ेंगे सनी
सोर्स ने बताया कि 'जाट' में सनी देओल का किरदार एक ईमानदार आदमी का होगा जो भ्रष्ट लोगों के खिलाफ आवाज़ उठाता है. सनी के किरदार को और हाईलाइट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म में छह विलन्स को रखा है. सोर्स ने कहा,
''फिल्म में सनी देओल का किरदार छह विलन्स का सामना करेंगे. जिन्हें निभाया है, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और बबलू पृथ्वीराज. डायरेक्टर इसे गदर 2 से भी बड़े एक्शन लेवल की बनाना चाहते हैं.''
ये एक्शन और मार-धाड़ वाली फिल्मों का फैशन सा चल पड़ा है. मार्केट में ज़्यादातर ऐसी ही फिल्में उतारी जा रही हैं जिसमें तगड़ा एक्शन सीन हो, सीटीमार स्टंट हों और भर-भर कर खून-खराबा. सनी देओल भी इसी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं. देखना होगा पिक्चर जनता को कितना लुभाती है. 'जाट' पैन इंडिया फिल्म है जिसे हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ा और तमिल भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: गदर का हैंडपंप सीन कैसे बना? फिल्म की कहानी सुन गोविंद, सनी देओल क्यों घबराए? अनिल शर्मा ने सब बताया