Sunny Deol को Jaat से बहुत ज़्यादा उम्मीदें थीं. Gadar 2 की सफलता के बाद सनी देओल की ये पहली फिल्म थी. मगर इसका बज़ जितना ज़्यादा था उस हिसाब से पिक्चर पहले दिन कमा नहीं पाई. रिलीज़ से पहले इसकी एडवांस बुकिंग भी कुछ बहुत खास नहीं हुई थी. एक्सपर्ट्स का मानना था कि फिल्म पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये कमा सकती है. मगर पिक्चर ने अनुमान से भी कम कमाई की. करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई 'जाट' ने पहले दिन सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन बस इतनी सी कमाई की है
Jaat ने पहले दिन बहुत कम कमाई की मगर Sunny Deol के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. फिल्म की टोटल हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.28 प्रतिशत रही. शोज़ की बात करें तो 'जाट' के आफ्टर नून शोज़ और ईवनिंग शोज़ में सबसे ज़्यादा भीड़ रही. आफ्टर नून में 15.41 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी नोटिस की गई. वहीं नाइट शोज़ में 18.47 प्रतिशत.
हालांकि, सनी देओल की पिछली फिल्म 'गदर 2' के ओपनिंग कलेक्शन से कम्पेयर करें तो 'जाट' ने लगभग 30 करोड़ रुपये कम कमाई की है. 'गदर 2' ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके पहले 2023 में आई 'चुप' ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये कमाए थे. 2019 में आई 'पल पल दिल के पास' ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे. उसके पहले भी आई 'ब्लैंक', 'भैया जी सुपरस्टार' और 'मोहल्ला अस्सी' जैसी फिल्मों ने एक करोड़ या एक करोड़ से कम की कमाई की.
सनी की पिछली फिल्मों की कमाई की तुलना 'जाट' की कमाई से करें तो ये फिल्म उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. जो अपने आप में बड़ी बात है. मगर सनी देओल की फैन फॉलोइंग 'जाट' की कमाई को जस्टिफाई नहीं करती. वैसे फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है तो हो सकता है, समय के साथ 'जाट' टाइम के साथ ग्रो करे और अच्छा खासा कलेक्शन कर ले.
'जाट', साल 2025 की अब तक की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन गई है. इस साल आई विकी कौशल की 'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान खान की 'सिकंदर' ने 26 करोड़. अक्षय कुमार का 'स्काई फोर्स' ने 12 करोड़ . अब जाट 9.5 करोड़ की ओपनिंग के साथ इस साल की पांचवी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. इसके बाद शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का नंबर है. जिसने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी.
ख़ैर, सनी देओल का ये साल काफी व्यस्त होने वाला है. 'जाट' के बाद अब उनकी Border 2 और Lahore 1947 आने वाली है. 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के अवाला वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी होने वाले हैं. वहीं 'लाहौर 1947' में प्रीति ज़िंटा दिखाई देने वाली हैं. दोनों ही फिल्में इस साल रिलीज़ की जा सकती हैं.
वीडियो: कैसी है सनी देओल की फिल्म 'जाट'? देखिए हमारा मूवी रिव्यू