The Lallantop

सनी देओल की 'जाट' पहले दिन कितनी कमाई करेगी?

इंडिया में Sunny Deol की Jaat करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी. मेकर्स को उम्मीद है ऑन स्पॉट बुकिंग से 'जाट' बढ़िया कलेक्शन करेगी.

post-main-image
सनी देओल की 'जाट' की एडवांस बुकिंग में करीब 50 हज़ार टिकटें ही बिकी हैं.

Sunny Deol की Jaat, 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले पिक्चर की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. मगर जिस हिसाब से मूवी का बज़ बना था, उस हिसाब से इसकी एडवांस बुकिंग नहीं चल रही. नेशनल चेन्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स, खासकर टीयर 2 सिटीज़ में 'जाट' की टिकटें ज़्यादा बिकने की उम्मीदें थीं. मगर एडवांस बुकिंग का जो आंकड़ा आया है, उसे देखकर मेकर्स बहुत ज़्यादा खुश नहीं होंगे.

साल 2023 में सनी देओल की 'गदर 2' आई थी. जो बहुत सक्सेसफुल फिल्म रही. इसने पहले दिन करीब 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. 'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल 'जाट' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. डायरेक्टर Gopichand Malineni के साथ ये उनका पहला कोलैबरेशन है. जब से 'जाट' का ट्रेलर आया था तभी से पिक्चर का बज़ बनाना शुरू हो चुका था. लेकिन 'जाट' की एडवांस बुकिंग बहुत स्लो है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' की अभी तक सिर्फ 50 हज़ार टिकटें बिकी हैं. जिससे इसने करीब-करीब एक करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'जाट' 10  अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. नॉर्थ इंडिया में इस दिन महावीर जयंती की छुट्टी भी होगी. इसके बाद 13 अप्रैल को वैसाखी और 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती की छुट्टियां भी पड़ रही हैं. मगर इसके बावजूद फिल्म की एडवांस बुकिंग में कोई मोमेंटम नहीं दिख रहा.

हिंदी पट्टी और टीयर 2 शहरों में सनी देओल की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. इसलिए सिंगल स्क्रीन्स से 'जाट' अच्छी कमाई कर सकती है. फिलहाल एडवांस बुकिंग तो काफी धीमी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'जाट' पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती हैं. जो सनी देओल के हिसाब से कम है. बाकी ये संभावना तो है ही कि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा हो और धीरे-धीरे फिल्म चल निकले.

बीते दिनों 'जाट' के प्रमोशन के वक्त सनी देओल से इसकी कमाई को लेकर बात की गई थी. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है 'जाट' कितनी कमाई करेगी? आज कल 200-400 करोड़ के नंबर्स चल रहे हैं. उनके हिसाब से 'जाट' कितने करोड़ रुपये कमाएगी. तो सनी देओल ने कहा,

''नंबर्स मुझे कभी समझ नहीं आए. जब मेरी 'गदर 2' भी लग रही थी तब भी मैंने ये सोचा था कि पता नहीं क्या होगा. मगर ये ज़रूर पता था कि इसके फैन्स फिल्म ज़रूर देखने जाएंगे. मगर नंबर्स का मुझे नहीं पता था. रिलीज़ के बाद फिर मैं नंबर्स देख रहा था कि वो बढ़े ही जा रहे हैं.''

ख़ैर, देखना होगा 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार भी हैं. 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. कमाल की बात ये है कि इसी दिन सनी देओल की साल 2018 में आई 'भैयाजी सुपरहिट' सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने जा रही है. ये सनी देओल वर्सज़ सनी देओल जैसा होने जा रहा है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर पिटना, सनी देओल की 'जाट' के काम आएगा?