The Lallantop

सनी देओल ने ‘जाट’ के लिए ‘गदर 2’ से छह गुना ज़्यादा फीस ली!

‘गदर 2' के लिए सनी को 8 करोड़ रुपये फीस दी गई थी.

post-main-image
सनी देओल की ‘जाट’ देखने लोग एक साथ ढोल-ताशे लेकर पहुंचे.

Allu Arjun की Pushpa 2 ने नेपाल में बनाया रिकॉर्ड, Sunny Deol की Jaat देख क्या बोले लोग, 'धुरंधर' के सेट से Ranveer Singh का वीडियो वायरल. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने नेपाल में बनाया रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' नेपाल में साल 2024 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है. इसने नेपाल बॉक्स ऑफिस से 26.44 करोड़ नेपाली रुपये कमाए हैं. जो इंडियन करंसी में होते हैं 16.52 करोड़ रुपये. दूसरे नंबर पर है  'कल्कि 2898 AD' और तीसरा नंबर 'स्त्री 2' का है. सलमान की 'सिकंदर' इस लिस्ट में छठे नंबर पर है.

# सनी देओल की 'जाट' देख क्या बोले लोग?

आज यानी 10 अप्रैल को सनी देओल की 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "ये एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली मास फिल्म है. फिल्म का पहला हाफ एक्शन और इमोशंस से भरा है और सेकेंड हाफ में थ्रिल है." एक ने लिखा, "कम से कम सिकंदर से तो बेहतर है ये फिल्म. ना फालतू का रोमांस ना फ़ालतू के गाने. फिल्म में वही है जो ऑडियंस को देखना है. एक्शन. एक्शन. एक्शन..." एक और यूज़र ने लिखा, "जाट ब्लॉकबस्टर है. गोपीचंद मलिनेनी गारू की बॉलीवुड में पहली ब्लॉकबस्टर." एक यूज़र ने लिखा, ''मास फीस्ट, ये नॉर्मल आइटम नहीं, एटम बम है.''

# फिर साथ आएंगे मारी सेल्वराज और धनुष

डायरेक्टर मारी सेल्वराज और धनुष एक बार फिर साथ साथ में कोलैबोरेट कर रहे हैं. अभी फिल्म को टेंटेटिवली D56 बुलाया जा रहा है. मेकर्स ने फिल्म के थीम पोस्टर के साथ इसकी घोषणा की. ये एक हिस्टोरिकल एक्शन सागा फिल्म है. फिल्म को बड़े बजट में बनाया जाएगा.

# सनी ने 'जाट' के लिए ली 'गदर' से छह गुना ज्यादा फीस

सनी देओल की 'जाट' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'जाट' के लिए सनी ने 'गदर' से कई गुना ज्यादा फीस ली है. फिल्म के लिए सनी ने 50 करोड़ रुपये चार्ज किये, जबकि 'गदर 2' के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये फीस दी गई थी.

# 'धुरंधर' के सेट से रणवीर सिंह का वीडियो वायरल

रणवीर सिंह आजकल आदित्य धर की 'धुरंधर' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. लीक हुए वीडियो में लंबे बाल और दाढ़ी के साथ रणवीर काफी रफ-टफ अंदाज़ नज़र आ रहे हैं. उनका ये लुक देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.

# इस दिन ओटीटी पर आएगी विकी कौशल की 'छावा'

विकी कौशल की 'छावा' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है. ये 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. 'छावा' को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. विकी के साथ रश्मिका मंदन्ना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में अहम रोल्स में हैं. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर के एक सीन में लोगों ने मेकर्स की गलती पकड़ ली, अब कर रहे ट्रोल