The Lallantop

''अमिताभ ने मुझसे 2 बजे रात तक काम करवाया, ताकि राखी KBC देख सकें''

Amitabh Bachchan की Ek Rishtaa के डायरेक्टर ने बताया, Raakhee ने फिल्म शूट करने से पहले एक अजीब से शर्त रखी थी.

post-main-image
अमिताभ बच्चन ने शो केबीसी की अलग ही फैन फॉलोइंग है.

साल 2001 में एक फिल्म आई थी. नाम था Ek Rishtaa: The Bond of Love. मूवी में Amitabh Bachchan, Akshay Kumar और Raakhee थे. रिसेंटली फिल्म के डायरेक्टर Suneel Darshan ने इस फिल्म और इसमें अमिताभ की कास्टिंग पर बात की. साथ ही एक मज़ेदार किस्सा भी सुनाया. सुनील ने बताया कि कैसे फिल्म के सारे क्रू रात 2 बजे तक काम करते थे ताकि राखी, अमिताभ का शो KBC देख सकें.

ये उस दौर की फिल्म है जब अक्षय कुमार के खाते में ज़्यादातर फ्लॉप फिल्में ही गिर रही थीं. 'एक रिश्ता' को भी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. मगर ये उस साल की सातवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. अक्षय और सुनील की साथ में ये दूसरी फिल्म थी. लेकिन अमिताभ और सुनील का ये पहला कोलैबरेशन था. रोडियो नशा से बात करते हुए सुनील ने बताया,

''मैं अंधेरी में अपने ऑफिस जा रहा था. इसी बीच मुझे एक फोन आया. जब मैंने फोन उठाया तो सामने से जो आवाज़ आई उसे सुनकर मैं हिल गया. उधर से आवाज़ आई, हैलो सुनील, मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं.''

सुनील बताते हैं,

''जैसी ही मैंने उनकी आवाज़ सुनी, गाड़ी एक तरफ रोकी और उनसे बात करने लगा. अमित जी ने कहा, मैंने सुना है तुम एक फिल्म बना रहे हो, मैं उस फिल्म में काम करना चाहता हूं. अगर मेरे लायक कोई रोल हो तो मुझे ज़रूर बताना. मैं उनकी बात सुनकर सन्न रह गया. अमिताभ बच्चन मुझसे काम मांग रहे थे. फिर मैं उनके पास गया. उन्हें स्टोरी सुनाई. उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट की कॉपी मांगी और रोल की तैयारी में जुट गए.''

सुनील ने बताया उस वक्त तक अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, करिश्मा कपूर और जूही चावला फिल्म में काम करने के लिए राज़ी हो गए थे. अब मां वाले पार्ट के लिए उन्होंने हेमा मालिनी को कास्ट करने की सोची. मगर उस वक्त कुछ बात बन नहीं पाई. फिर ये रोल उन्होंने राखी को ऑफर किया. राखी मान भी गईं. मगर उन्होंने सुनील के सामने एक अजीब सी शर्त रखी. सुनील बताते हैं,

''राखी जी ने शर्त रखी कि वो रात 8.45 से 10.15 तक काम नहीं कर पाएंगी. जब मैंने उनसे पूछा क्यों, तो कहने लगीं कि उस वक्त मुझे केबीसी देखना होता है. इसलिए मैं 1.5 घंटे के लिए अवलेबल नहीं रहूंगी तो मैं अपना शेड्यूल उस हिसाब से बनाऊं.''

सुनील आगे बताते हैं,

''मैंने राखी की ये शर्त अमित जी को बताई. उन्होंने कहा कोई बात नहीं उन्हें सेट पर ले आओ हम उनके हिसाब से शेड्यूल बना लेंगे. मैं सुबह 9 से शाम 6 बजे तक करण के लिए काम करूंगा. फिर तुम्हारे पास शाम 7 बजे आ जाऊंगा. फिर हम रात 2 बजे तक शूट करेंगे. राखी जी का शेड्यूल एडजस्ट करने के लिए अमित जी ने उनकी वैनिटी में टीवी लगवा दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें सेट से बाहर मत जाने देना. वो पहले शो देख लेंगी फिर हम बाद में शूट करेंगे.''

सुनील ने बताया कि इस सारे अजीब से सेटअप के बाद भी चार महीने में फिल्म पूरी हो गई. उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ ने इस फिल्म के बाद उनसे कहा था कि कभी मौका मिले तो उनके लिए कोई फिल्म बनाएं. मगर ऐसा हो नहीं पाया. हां, सुनील ने अभिषेक बच्चन के साथ 'हां मैंने भी प्यार किया है' बनाई थी. जिमसें अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर थे. मगर वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खासा चली नहीं. 

वीडियो: सलमान की फ़िल्म 'सिकंदर' का अमिताभ बच्चन से क्या कनेक्शन है?