The Lallantop

शाहरुख की 'किंग' छोड़ सुजॉय घोष वो फिल्म बनाएंगे, जिसे देख पेट में ऐंठन होगी

Sujoy Ghosh पहले Shahrukh Khan की King डायरेक्ट करने वाले थे. फिर पता चला कि उस फिल्म को Siddharth Anand बनाएंगे.

post-main-image
सुजॉय घोष, विद्या बालन के साथ फिर से कोलैबरेट करने वाले हैं.

पिछले दिनों खबर आई थी कि Sujoy Ghosh, Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म King को डायरेक्ट करेंगे. मगर कुछ समय बाद पता चला कि 'किंग' को अब सुजॉय नहीं बल्कि Pathaan वाले Siddharth Anand डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अब खबर आ रही है कि 'किंग' को छोड़कर सुजॉय अपनी ही फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. उस फिल्म का जिसे बहुत सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. जिसे हिंदी की बेस्ट थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों में से एक माना जाता है.

फिल्मफेयर ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया कि सुजॉय घोष अपनी चर्चित फिल्म Kahaani का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं. जिसके लिए वो Vidya Balan के साथ कोलैबरेट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि Kahaani 3 की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. खबर है कि मेकर्स 'कहानी' की ओरिजनल कास्ट Parambrata Chatterjee, Nawazuddin Siddiqui और Saswata Chatterjee के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाएंगे.

'कहानी' साल 2012 में आई थी. फिर 2016 में 'कहानी 2' आई. इसके बाद कहानी के किरदार बॉब बिस्वास पर भी एक स्पिन ऑफ फिल्म बन चुकी है. जिसमें अभिषेक बच्चन ने लीड रोल किया था. 2019 में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया था कि सुजॉय घोष उनसे 'कहानी 3' को लेकर बातें करते रहते थे. अब छह साल बाद 'कहानी 3' को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है.

कहा ये भी जा रहा है कि सुजॉय ने विद्या को फिल्म का नरेशन दे दिया है. उन्हें ये पसंद भी आई है. अगर इस फिल्म पर काम शुरू होता है, तो 2026 में ये फ्लोर पर आएगी. 2027 तक इसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जा सकेगा. शूट शुरू करने से पहले टीम हर लेवल पर रिसर्च करेगी. जिसके बाद ही इसकी शूटिंग शुरू होगी. चूंकी ‘कहानी’ और ‘कहानी 2’ सक्सेसफुल फिल्में थीं. इसलिए ये ज़रूरी है कि इस फ्रेंचाइज़ का तीसरा पार्ट भी उसी लेगेसी को मेंटेन करे.

ख़ैर, अब देखना होगा कि मेकर्स कब इसकी अनाउंसमेंट करते हैं. कब इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू होता है. 'कहानी' की बात करें तो इस फिल्म के लिए विद्या बालन को उस साल बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. सुजॉय घोष को भी बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म उस साल की बड़ी फिल्मों में से एक थी. 2012 में इसने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपये कमाए थे. 

सुजॉय घोष पहले शाहरुख खान की ‘किंग’ डायरेक्ट करने वाले थे. उन्होंने उसकी स्क्रिप्ट भी लिख ली थी. मगर फिल्म को लेकर जो विज़न शाहरुख खान का था वो सुजॉय से मेल नहीं खा रहा था. सुजॉय फिल्म की बड़ी स्केल को लेकर आश्वस्त नहीं थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म से अलग होने का फैसला लिया. अब किंग की बागडोर सिद्धार्थ आनंद के हाथों में सौंप दी गई है. सिद्धार्थ पहले भी इस फिल्म से जुड़े हुए थे. वो इसके को-प्रोड्यूसर थे. साथ ही फिल्म का एक्शन विभाग भी उनकी निगरानी में काम कर रहा था. मगर अब वो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. 

वीडियो: 'भूल-भुलैया' के तीसरे पार्ट में नज़र आएंगी विद्या बालन, अक्षय कुमार होंगे या नहीं?