The Lallantop

'स्त्री 2' के वो 4 कैमियोज़ जिन्हें देख जनता ने सिनेमाघर सिर पर उठा लिया!

Stree 2 से एक स्टार का नाम लंबे समय से जुड़ रहा था. उन्होंने सिर्फ फिल्म में कैमियो नहीं किया, बल्कि वो आगे भी बड़ा रोल करने वाले हैं.

post-main-image
चौथे कैमियो के बारे में कहीं भी बात नहीं हो रही है.

Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की Stree 2 15 अगस्त को धमाकेदार ओपनिंग के साथ खुली. 14 अगस्त की रात को फिल्म के स्पेशल पेड प्रीव्यू शो भी रखे गए थे. ये साल 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. ओपनिंग के मामले में ‘स्त्री 2’ ने Pathaan, Animal और KGF 2 के हिंदी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कई पेड प्रीव्यू और ओपनिंग डे कलेक्शन मिलाकर ‘स्त्री 2’ ने 60 करोड़ रुपये जोड़े. सोशल मीडिया पर भी फिल्म ने खूब हल्ला काट रखा है. लेकिन ये सिर्फ अपनी कहानी और किरदारों को लेकर ही चर्चा में नहीं है. फिल्म में कुछ मेजर कैमियो हैं जिन्होंने सिनेमाहॉल का माहौल बदल दिया. उन कैमियोज़ के बारे में बताएंगे, लेकिन आगे बढ़ने से पहले बता दें कि अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो स्पॉइलर का दरिया है, डूब के जाना है. 

#1. अक्षय कुमार 

‘स्त्री 2’ के शुरुआत में दिखाया जा है कि गांव की रक्षा करने वाली स्त्री वहां से चली जाती है. उसकी गैर-मौजूदगी में सरकटा वहां पहुंच जाता है. स्वतंत्र विचार रखने वाली लड़कियों को अगवा करने लगता है. तभी रुद्र (पंकज त्रिपाठी) के पास एक चिट्ठी आती है. उसमें सरकटा के बारे में जानकारी लिखी होती है, और साथ ही चेतावनी दी गई कि वो आएगा. फिल्म के क्लाइमैक्स से पहले विक्की, रुद्र और बाकी गैंग उस शख्स के पास पहुंचती है, जिसने वो चिट्ठी भेजी थी. उनकी तलाश उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में ले जाती है. वहां अक्षय कुमार का किरदार मिलता है. इस सीन में ऐसी कॉमेडी है कि नाइंटीज़ की डेविड धवन वाली फिल्में याद आ जाएं. खैर अक्षय का किरदार बताता है कि सरकटा उसका पूर्वज है. वो उन्हें सरकटा से लड़ने का एक हल भी बताता है. इस सीन के बाद लगता है कि अक्षय का रोल सिर्फ इतना ही था. मगर पिक्चर अभी बाकी थी. 

क्लाइमैक्स में सरकटा को मार दिया जाता है. पिक्चर खत्म. हैप्पी एंडिंग. लेकिन फिर एक पोस्ट-क्रेडिट सीन आता है. फिर से अक्षय का किरदार स्क्रीन पर आता है. वो एक कलश से लावानुमा राख निकालता है और उसे निगल जाता है. उसे देखकर लगता है कि उसमें अलौकिक शक्तियां आ गई हैं. मुमकिन है कि मेकर्स उन्हें इस यूनिवर्स में आगे विलन बनाने वाले हैं, इसी वजह से ये सीन टीज़ किया गया. 

#2. वरुण धवन 

‘भेड़िया’ में एक पोस्ट-क्रेडिट सीन था, जहां विक्की और बिट्टू जना के पास आते हैं. वो बेसमेंट में पहुंचते हैं और वहां उन्हें भेड़िया दिखता है. ‘स्त्री 2’ में उस सीन के आगे की कहानी दिखाई गई है. विक्की और बिट्टू की वजह से भेड़िया आज़ाद हो जाता है. उस पॉइंट पर लगता है कि इस सीक्वेंस को ‘भेड़िया 2’ के लिए रखा गया. मगर ऐसा नहीं है. जना कहता है कि उसके पास सरकटा से लड़ने का प्लान बी है. वो प्लान बी भेड़िया ही था. भेड़िया की एंट्री एकदम सीटीमार सीन में होती है. वो सरकटा के अनेकों सिरों से लड़ता है. आगे वरुण और श्रद्धा को एक गाने में भी साथ दिखाया गया.

 #3. तमन्ना भाटिया 

तमन्ना भाटिया फिल्म में सिर्फ ‘आज की रात’ गाने के लिए ही नहीं है. रुद्र बताता है कि सरकटा को नाचने-गाने का शौक है. उसे बुलाने के लिए उन लोगों को भी गांव में ऐसे ही प्रोग्राम का आयोजन करना होगा. रुद्र तब शमा की मदद लेता है. तमन्ना ने ही शमा का रोल किया है. फिल्म में दिखाया गया कि शमा और रुद्र बहुत लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. रुद्र के कहने पर शमा मान जाती है. फिर ‘आज की रात’ गाना आता है. गाने के खत्म होने के बाद उम्मीद के अनुसार सरकटा भी पधारता है. वो शमा को उठाकर ले जाता है. आगे एंड में विक्की उसे बचाकर ले आता है. 

#4. अमर कौशिक 

‘स्त्री 2’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पहले पार्ट के डायरेक्टर भी वही थे. उन्होंने भी खुद को सीक्वल में रखा है. हालांकि उनका किरदार कहानी में कुछ जोड़ता नहीं. वो ‘आज की रात’ गाने में विक्की और बाकी गैंग के साथ नाचते हुए नज़र आते हैं. उनका रोल सिर्फ इस गाने तक का ही है.                                                   
 

वीडियो: Stree 2 Movie Review: क्या राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' पहले पार्ट के साथ न्याय कर पाई?