Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor, Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee और Aparshakti Khurana की फिल्म Stree 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रखा है. रिलीज़ के 15 दिनों के अंदर फिल्म करीब 425 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये साल 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. रिलीज़ के बाद से एक्टर्स लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल ही में अभिषेक बैनर्जी ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. ‘स्त्री 2’ की रिलीज़ के दौरान मेकर्स पर चोरी के आरोप लगे थे. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के शो Stranger Things का पोस्टर उठा लिया है. दोनों की डिज़ाइन और कलर भी लगभग मिलते-जुलते थे. तब मेकर्स ने इस आरोप पर कोई बयान नहीं दिया.
'स्त्री 2' के चोरी किए हुए पोस्टर पर पहली बार एक्टर ने जवाब दिया है!
सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा था कि Stree 2 के मेकर्स ने Stranger Things 2 का पोस्टर चुरा लिया है. दोनों काफी हद तक मिलते-जुलते थे.

हालांकि अभिषेक से इस बारे में पूछा गया. उनका कहना था,
पता नहीं, मुझे कोई आइडिया नहीं है. ये मार्केटिंग और पोस्टर वो लोग किस तरह से सोचते हैं, हमें क्या पता. हम तो एक्टर हैं. हमारा तो काम है पोस्टर पर आना, बनाना थोड़ी है.
फिल्म में अभिषेक का अक्षय कुमार के साथ एक सीन है. अक्षय ने फिल्म में कैमियो किया और पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया कि उनका किरदार फिर इस फ्रैंचाइज़ में लौटेगा. अभिषेक से पूछा गया कि अक्षय के साथ सीन करते समय हंसी रोकना मुश्किल था या नहीं. जवाब में अभिषेक ने कहा,
उनके (अक्षय के) सामने मैं बहुत सतर्क था. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे पता था कि मैं अक्षय कुमार के साथ शूटिंग कर रहा हूं. जो कॉमेडी किंग हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी अच्छी फिल्में हमें दी हैं. जिस तरह से वो परेश रावल को 'चल, कॉफी पीते हैं' बोलते है, वो मैं कभी नहीं भूल सकता है. मैंने उनकी ‘गरम मसाला’ फिल्म कम से कम 10 बार देखी है.
अभिषेक ने आगे बताया,
जब मुझे बताया गया कि मेरा सीन अक्षय कुमार के साथ है, तो मुझे पता था कि धमाका होने वाला है. मुझे कॉमेडी पसंद है और मैं ये भी जानता था कि उन्हें भी कॉमेडी बहुत पसंद है. आपने स्क्रीन पर जो देखा, वो दो एक्टर्स के बीच की जुगलबंदी (jam session) थी. जैसे दो संगीतकारों के बीच होती है. वो तबला और गिटार के साथ जुगलबंदी करते हैं ना. वैसे ही, हम दोनों भी कर रहे थे. हम मजे कर रहे थे. इसीलिए दर्शक भी इसे खूब इंजॉय कर रहे हैं.
‘स्त्री 2’ को जैसा बम्पर रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए तीसरे पार्ट को लेकर भी बज़ बनने लगा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘स्त्री 3’ श्रद्धा के कैरेक्टर पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म हो सकती है, जहां अक्षय विलन होंगे. हालांकि मेकर्सने इस पर कोई कॉमेंट नहीं किया है.
वीडियो: 'मुझे पता था धमाका...', स्त्री 2 में अक्षय के साथ सीन पर बोले अभिषेक बनर्जी