The Lallantop

समय रैना-रणवीर के अलावा इन 7 कॉमेडियन्स के लिए ट्रेजडी बन गई कॉमेडी

Ranveer Allahbadia, Samay Raina के शो India’s Got Latent पर चल रहे विवाद से पहले भी कुछ कॉमेडियन्स ऐसे रहे हैं जिनकी कॉमेडी उन पर भारी पड़ गई

post-main-image
वीर दास, कुणाल कामरा और तन्मय भट्ट जैसे कॉमेडियन का नाम शामिल है.

India’s Got Latent के एक एपिसोड पर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. Ranveer Allahbadia, Samay Raina और Apurva Makhija ने अपनी तरफ से सफाइयां दे दी हैं मगर उन पर जनता लगातार तरह-तरह की टिप्पणियां कर रही है. इन तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है. जांच-पड़ताल चल रही है. सोशल मीडिया से लेकर टेलिविज़न तक बहस छिड़ी है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब किसी कॉमेडियन की बातों पर विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कई ऐसे इंडियन कॉमेडियन हैं जिनकी बातों पर विवाद हुआ.कुछ के खिलाफ तो लीगल एक्शन भी लिया गया.

आज हम आपको ऐसे ही इंडियन कॉमेडियन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जोक्स पर उनके खिलाफ एक्शन लेने तक की मांग की गई है. किसी को मिमिक्री के लिए आलोचना सहनी पड़ी तो किसी को उनके जोक्स के लिए. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 7 कॉमेडियन्स जिनकी कॉमेडी उनकी ट्रैजड़ी बन गई है.

1. तन्मय भट्ट

साल 2012 में एक शो शुरू हुआ. AIB (All India Bakchod). इस शो की शुरुआत की थी Tanmay Bhat और Gursimran Khamba ने. बेसिकली ये एक पैरेडी शो था. जिसमें तन्मय और गुरसिमर अलग-अलग टॉपिक्स पर बात किया करते थे. फिर 2013 में इस शो को पॉपुलैरिटी मिली और इसे यू-ट्यूब पर भी शेयर किया जाने लगा. एआईबी वालों ने बॉलीवुड के अवॉर्ड शोज़ का एक स्पूफ भी बनाया. जिसकी खूब चर्चा हुई. मगर शो पर की गई आपत्तिजनक बातों की वजह से लोगों ने शो के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. फिर 2014 में All India Bakchod Knockout आया. जिसमें सेलिब्रिटीज़ को रोस्ट किया जाने लगा. इस शो में AIB मेम्बर्स के साथ करण जौहर भी होस्ट थे.

इसी शो में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर शामिल हुए थे. इसी वीडियो से ये शो विवादों में घिर गया. कई सोशल एक्टिविस्ट्स ने इस शो के खिलाफ और कॉमेडियन्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. बाद में AIB की तरफ से इस एपिसोड के लिए माफी मांगी गई.

वैसे AIB से ही जुड़े तन्मय भट्ट के खिलाफ 2016 में एक और शिकायत दर्ज हुई. तन्मय ने अपने एक वीडियो में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर की मिमिक्री की. लता मंगेशकर और सचिन के बीच की बातचीत का वीडियो अपलोड किया. जिसपर भयंकर विवाद मचा. इस वीडियो में लता बने तन्मय ये चर्चा करते दिखते हैं कि विराट कोहली अच्छे हैं या सचिन.हालांकि विवाद जब ज़्यादा बढ़ गया तो फेसबुक और यू-ट्यूब से इस वीडियो को हटा दिया गया.

2. वीर दास

साल 2021 की बात है. वीर दास वॉशिंगटन डीसी के John F. Kennedy Center में हुए एक इवेंट में पहुंचे थे. इस शो में वीर ने अपनी लिखी कविता I Come From Two Indias पढ़ी. जिसके बाद उन पर आतंकवादी होने से लेकर देशद्रोही होने तक का आरोप लगा. दरअसल इस कविता में वीर ने कहा था,

''मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है लेकिन हम फिर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं.''

उनका ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो तहलका मच गया. सबसे पहले मुंबई के एक वकील ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. आरोप लगाया कि वीर ने अपनी इस कविता से पीएम नरेन्द्र मोदी और भारत का अपमान किया. वीर के खिलाफ जांच करने की भी मांग की गई. मगर वीर पर किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं हुई. बाद में कॉमेडियन ने इस पर सफाई भी दी थी. कहा था कि उन्होंने ये वीडियो इंडिया के दो बिल्कुल अलग हिस्सों को दिखाते हुए बनाया है. जिस तरह हर देश में कुछ अच्छीऔर कुछ बुरी चीज़ें होती हैं. इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं.

3. कीकू शारदा

कॉमेडियन कीकू शारदा भी अपनी की हुई कॉमेडी की वजह से विवादों में फंस चुके हैं. साल 2016 में कीकू पर आरोप लगा था कि एक टीवी शो में उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह का मज़ाक बनाया है. उनके फॉलोवर्स की भावनाएं आहत की हैं. इसी चक्कर में कीकू पर कई सारी FIR दर्ज हुईं और उन्हें जेल भी जाना पड़ा. लोगों का कहना था कि कीकू ने राम रहीम की फिल्म MSG-2 का मज़ाक उड़ाया था.

4. अग्रिमा जोशुआ

साल 2020 में उस वक्त के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया था कि वो स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ के खिलाफ लीगल एक्शन लें. उनका कहना था कि अपने एक पुराने स्टैंडअप शो में अग्रिमा ने छत्रपति शिवाजी महाराज का मज़ाक उड़ाया था. शिवसेना के एमएलए प्रताप सर्निक ने भी अग्रिमा के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लेने की मांग की थी. दरअसल अग्रिमा का 2019 का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो कहती हैं कि स्टेट गर्वमेंट अरब सागर पर शिवाजी महाराज का स्टैच्यू बनाना चाहती है. बाद में अग्रिमा ने वो वीडियो डिलीट किया और माफी भी मांगी.

5. कुणाल कामरा

2020 के नवंबर में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायाधीशों और न्यायपालिका की आलोचना करने वाले ट्वीट की वजह से कुणाल कामरा मुसीबत में फंस गए थे. उनपर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगा था. Attorney General KK Venugopal ने कुणाल के खिलाफ क्रिमिनल कंटेम्पट की प्रोसीडिंग शुरू कर दी थी. 

हालांकि बाद में कामरा ने सफाई दी थी कि उनका वायरल ट्वीट भारत जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की अदालत में लोगों के विश्वास को कम करने के लिए नहीं था. कुणाल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सोशल मीडिया पर लोग कुणाल के खिलाफ बातें लिख रहे थे.

6. मुनव्वर फारुखी

2021 में मुनव्वर फारुखी को इंदौर में गिरफ्तार किया गया था. उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र बातें की थीं और उनपर टिप्पणियां भी की थीं. इंदौर के उस वक्त के MLA Malini Laxman Singh Gaur के बेटे Aklavya Gaur ने मुनव्वर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवायी थी. हालांकि उस वक्त पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि मुनव्वर के खिलाफ को सबूत नहीं मिले हैं. फिर करीब एक महीने के बाद फारुखी को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली. इसके बाद मुन्नवर के बहुत सारे कॉमेडी शोज़ भी कैंसल हुए थे. मुनव्वर, बिग बॉस 17 के विनर रह चुके हैं.

7. कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2021 में कपिल शर्मा के एक शो को लेकर बवाल हुआ था. दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में अदालत से जुड़े एक सीन में शराब को दिखाया गया था.जिसके बाद कपिल शर्मा की खूब किरकिरी हुई. लोगों ने कहा कि कपिल का शो पूरा परिवार साथ बैठकर देखता है. वो अपने शो में ऐसी असंवेदनशीलता कैसे दिखा सकते हैं. गुस्सा इतना था कि कपिल शर्मा के खिलाफ कई जगहों पर FIR भी दर्ज करवायी गई थी.

तो ये थे वो मशहूर कॉमेडियन्स जिनकी कॉमेडी उनके लिए ट्रैजडी बन गई. अब देखना होगा समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया वाले मामले में आगे क्या होता. फिलहाल मामला पुलिस के पास है. पुलिस इसकी जांच कर रही है और इंडियाज़ गॉट लैटेंट पर जज बने कॉमेडियन्स से पूछताछ कर रही है. 
 

वीडियो: वीर दास का वो वीडियो, जिसमें उन्होंने BSP अध्यक्ष मायावती को लेकर भद्दे जोक्स मारे