The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की SSMB 29 के सीन्स हुए लीक, क्या पता चला?

Mahesh Babu और Rajamouli की SSMB29 से video हुआ leak, फिल्म की कहानी के बारे में क्या पता चल गया?

post-main-image
रिपोर्ट्स के अनुसार अब मेकर्स ने फिल्म के सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

Mahesh Babu SS Rajamouli की SSMB29 से सीन्स हुए लीक, मेकर्स ने बढ़ाई सिक्योरिटी.  25वें IIFA Awards में Laapataa Ladies ने 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. सालों पुराने Income Tax केस में Shah Rukh Khan को मिली राहत. सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:  

# 'द लास्ट ऑफ अस 2' का ट्रेलर आया

HBO की चर्चित सीरीज़ 'द लास्ट ऑफ अस' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया है. ये ट्रेलर आग, मॉन्स्टर्स और मार-धाड़ से भरपूर है. इसमें पेद्रो पास्कल, बैला रैमज़ी और केटलिन डेवर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. नील ड्रकमैन और क्रैग मैज़िन इसके शो रनर्स हैं. 'द लास्ट ऑफ अस' सीज़न 2, 13 अप्रैल से HBO मैक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. इसे इंडिया में जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.

# IIFA में 'लापता लेडीज़' ने जीते सबसे ज़्यादा अवार्ड्स

9 मार्च को को जयपुर में 25वें आईफा अवार्ड्स हुए. इस साल 'लापता लेडीज़' ने 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट परफॉरमेंस इन ए लीडिंग रोल फीमेल के अवॉर्ड्स शामिल हैं. कार्तिक आर्यन को भी 'भूल भुलैया' 3 के लिए बेस्ट परफॉरमेंस इन ए लीडिंग रोल मेल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.

# कंगना-मैडी की की पैन इंडिया फिल्म का शूट पूरा

कंगना रनौत और आर माधवन एक फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होने वाली है. इसे लेकर अपडेट ये है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म हिन्दी और तमिल, दोनों भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. इसे AL विजय डायरेक्ट कर रहें हैं.

# SSMB29 से सीन्स हुए लीक, मेकर्स ने बढ़ाई सिक्योरिटी

महेश बाबू और राजमौली की SSMB 29 से आए दिन अपडेट आते रहते हैं. कभी कास्ट को लेकर तो कभी बजट को लेकर. कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसे SSMB के सेट से लीक हुआ बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार अब मेकर्स ने फिल्म के सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. टाइम्स नाव के रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स लीगल एक्शन लेने के बारे में भी सोच रहें हैं. फिलहाल SSMB29 की शूटिंग ओडिशा में चल रही है.

# सालों पुराने इनकम टैक्स केस में, शाहरुख को मिली राहत

शाहरुख खान को इनकम टैक्स मामले में बड़ी जीत मिली है. उन पर सालों पहले टैक्स घोटाले का आरोप लगा था. जिसमें ITAT यानी Income Tax Appellate Tribunal ने शाहरुख के पक्ष में फैसला सुनाया है. दरअसल, ये केस 'रा. वन' फिल्म से जुड़ा है. शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर थे. फिल्म की कमाई के बाद इसके टैक्स को लेकर विवाद शुरू हुआ. शाहरुख और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग यूके में होनी थी. इसलिए 70 प्रतिशत आय पर लगने वाले टैक्स को विदेश में ही देना था. बाकी भारत में. इनकम टैक्स फाइल करते वक्त शाहरुख ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म से 83.42 करोड़ रुपये कमाए. मगर आयकर विभाग को संदेह था कि शाहरुख ने इस इनकम की पूरी जानकारी नहीं दी है. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस फिल्म से हुई शाहरुख की कमाई 84.17 करोड़ रुपये मानकर कैल्कुलेट की. जिसे लेकर लंबे समय तक कोर्ट में केस चलता रहा. अब ITAT ने फैसला सुनाया है कि आयकर विभाग द्वारा मामले की दोबारा जांच कानूनी रूप से सही नहीं थी. साथ ही ये भी कहा कि 4 साल की अवधि के बाद दोबारा जांच करना कानूनी रूप से सही नहीं था.

# 'ड्यून 2' आइमैक्स में होगी री-रिलीज़

पिछले दिनों क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित फिल्म 'इंटरस्टेलर' को सिनेमाघरों में दोबारा उतारा गया था. जिसे जनता से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि तब इसे बस एक ही हफ्ते के लिए री-रिलीज़ किया गया था. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक भारी डिमांड के चलते इसे फिर से रिलीज़ किया जाएगा. साथ ही 'ड्यून 2' को भी दोबारा भारतीय सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. ये दोनों फिल्में 14 मार्च को आइमैक्स में रिलीज़ होगीं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना ने 'सिकंदर' के लिए कितने पैसे लिए?