नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ आप नीचे पढ़ सकते हैं. आज की बड़ी खबरें नीचे पढ़ें.
'ब्रह्मास्त्र 2' की कास्टिंग करेंगे RRR वाले राजामौली
टीवीएफ की फेमस वेब सीरीज़ 'ट्रिपलिंग' के तीसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है.

#तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म में अरशद-प्रतीक गांधी
'प्रतीक गांधी और अरशद वारसी जल्द ही तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. इस मूवी का नाम होगा 'यश'. ये कॉप-थ्रिलर फिल्म रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड होगी. जल्द ही ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
# अलग-अलग बातों के लिए 'विक्रम-वेधा' का बायकॉट हो रहा
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम-वेधा' आज रिलीज़ हो गई है. मगर ट्विटर पर फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है. क्यों? वजह कोई खास नहीं हैं. ट्विटर खंगालेंगे तो पता चलेगा कि कोई सैफ अली खान के पुराने बयानों के लिए इस फिल्म को बॉयकॉट कर रहा है तो कोई इसके रीमेक होने पर आपत्ति जता रहा है. कुछ ऐसे भी हैं कि ऋतिक रोशन के पुराने प्रोजेक्ट्स का हवाला देते हुए 'विक्रम वेधा' को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की किसी फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है. इससे पहले 'रक्षाबंधन', 'ब्रह्मास्त्र', 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी बड़ी फिल्मों को बॉयकॉट झेलना पड़ा था.
# Immortal Ashwatthama की शूटिंग शुरू होगी
विक्की कौशल की फिल्म Immortal Ashwatthama की शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी. इस साइंस-फिक्शन फिल्म में विक्की के साथ सामंथा भी दिखाई देंगी. अगले साल से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
# नवंबर से शुरू होगी शाहिद-कृति की रॉम-कॉम फिल्म की शूटिंग
शाहिद कपूर और कृति सेनन जल्द ही स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जल्द ही दिनेश विजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगे. मूवी को अमित जोशी डायरेक्ट करेंगे. सबकुछ ठीक रहा तो नवंबर से ये मूवी फ्लोर पर आ जाएगी.
# आमिर खान की Campeones में अनुष्का शर्मा दिखेंगी
आमिर खान जल्द ही स्पैनिश फिल्म Campeones के हिंदी वर्जन में दिखाई देंगे. जिसकी शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू की जानी है. खबर है कि इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में आमिर के अपोज़िट अनुष्का शर्मा होंगी. मूवी के डायरेक्टर होंगे आरएस प्रसन्ना. जो इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' बना चुके हैं.
# टीवीएफ की सीरीज़ 'ट्रिपलिंग' के तीसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हुई
टीवीएफ की फेमस वेब सीरीज़ 'ट्रिपलिंग' के तीसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. सुमित व्यास, मानवी गगरू और अमोल पराशर की ये सीरीज़ तीन भाई-बहनों की कहानी है.
जो एक-दूसरे के साथ रोड ट्रिप पर जाते हैं. इस नए सीज़न को ज़ी 5 पर रिलीज़ किया जाएगा.
# 8 से 11 नवंबर तक मनाया जाएगा अमिताभ बच्चन फिल्म फेस्टिवल
अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर देशभर में अमिताभ बच्चन फिल्म फेस्टिवल मनाया जाएगा. 17 शहरों के 22 सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन की 11 फिल्में दिखाई जाएंगी.
इसमें 'डॉन', 'काला पत्थर', 'कभी-कभी', 'अमर, अकबर, एंथोनी', 'नमक हलाल' और 'दीवार' जैसी फिल्में शामिल है. ये फेस्टिवल 08 से 11 नवंबर तक चलेगा.
# 'ब्रह्मास्त्र 2' की कास्टिंग करेंगे RRR वाले राजामौली
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2' का लोग इंतज़ार कर रहे हैं. इस मूवी को लेकर कई सारी फैन थ्योरीज़ भी चल रही हैं. इसकी कास्टिंग को लेकर भी तमाम तरह की बातें हो रही हैं. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ब्रह्मास्त्र 2' की कास्टिंग 'बाहुबली' और RRR बनाने वाले राजामौली करेंगे. 'ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स चाहते हैं कि इस पार्ट में तेलुगु स्टार को भी कास्ट किया जाए. जिसे ढूंढने का ज़िम्मा उन्होंने राजामौली को दे दिया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 2 अक्टूबर को आएगा प्रभास की आदिपुरुष का टीज़र