सिनेमा की तमाम बड़ी खबरों का एक ही पता, द सिनेमा शो:
हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स राजामौली-महेश बाबू की फिल्म को लॉन्च करेंगे!
SS Rajamouli और Mahesh Babu SSMB29 को पैन-वर्ल्ड फिल्म की तरह बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक बड़ा हॉलीवुड स्टूडियो फिल्म पर पैसा भी लगाने वाला है.

#1. ‘ओपनहाइमर’ ने PGA अवॉर्ड्स में टॉप प्राइज़ जीता
25 फरवरी की रात लॉस एंजिल्स में Producers Guild of America अवॉर्ड होस्ट किए गए थे. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपनहाइमर’ के प्रोड्यूसर्स ने डेरिल एफ ज़ैनुक अवॉर्ड जीता. ये PGA अवॉर्ड्स में सबसे बड़ा प्राइज़ होता है.
#2. ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ ने वीकेंड पर कितने कमाए?
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अपने पहले वीकेंड पर 25.45 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. 23 फरवरी को ‘आर्टिकल 370’ के साथ विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ भी रिलीज़ हुई थी. ‘क्रैक’ की ओपनिंग ठीक-ठाक रही लेकिन उसके बाद मामला लगातार गिरता चला गया. ‘क्रैक’ अपने पहले वीकेंड पर 8.7 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
#3. क्या हॉलीवुड डायरेक्टर्स SSMB29 को लॉन्च करेंगे?
Cinejosh नाम की वेबसाइट के मुताबिक एसएस राजामौली अपनी फिल्म SSMB29 को लॉन्च करने के लिए स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरन को अप्रोच कर रहे हैं. इन दोनों डायरेक्टर्स ने खुलकर RRR की तारीफ की थी. ऐसे में राजामौली और महेश बाबू का मानना है कि उनका नाम जुडने से फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में बूस्ट मिलेगा.
#4. BMCM को विदेश में YRF डिस्ट्रिब्यूट करेगा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को विदेश में डिस्ट्रिब्यूट करने की ज़िम्मेदारी यशराज फिल्म्स ने ले ली है. इससे पहले शाहरुख की ‘जवान’ को भी उन्होंने ही ओवरसीज़ मार्केट में डिस्ट्रिब्यूट किया था.
#5. 12 अप्रैल को रिलीज़ होगी ‘अमर सिंह चमकीला’
नेटफ्लिक्स ने एक छोटा-सा टीज़र शेयर कर के अनाउंस किया कि ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को आने वाली है. ये फिल्म चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत पर आधारित है जिनके रोल दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने किए हैं. फिल्म को इम्तियाज़ अली ने बनाया है.
#6. ऑस्कर-नॉमिनेटेड ‘टू किल अ टाइगर’ का ट्रेलर आया
प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर में नॉमिनेट हुई डाक्यूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ की एग्ज़ेक्यूटिव प्रोड्यूसर बन गई हैं. उन्होंने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया. इस फिल्म को दुनियाभर में नेटफ्लिक्स रिलीज़ करने वाला है.