The Lallantop

"सलमान-माधुरी के साथ नहीं बनाऊंगा हम आपके हैं कौन का सीक्वल"

सूरज बड़जात्या ने कहा, "मुझे लगता है एक अच्छी स्क्रिप्ट किसी भी चीज़ से बड़ी है."

post-main-image
सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने साथ में कई कल्ट फिल्में दी हैं.

FBI फ्रैंचाइज़ की नई सीरीज़ पर काम शुरू, Simba 2 और Sooryavanshi 2 पर बोले Rohit Shetty, Salman Khan- Madhuri Dixit के साथ Hum aapke hain koun क्यों नहीं बनाना चाहते हैं Sooraj Barjatya. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. FBI फ्रैंचाइज़ की नई सीरीज़ पर काम शुरू

CBS ने FBI फ्रैंचाइज़ की नई सीरीज़ पर काम शुरू कर दिया है. इस बार कहानी CIA एजेंट्स पर बेस्ड होगी. शो का नाम भी CIA रखा गया है. टॉम एलिस इस सीरीज़ में लीड रोल में नजर आएंगे. इसे 2025-26 में रिलीज़ करने का प्लान है.

2. इस शर्त पर स्पाइडरमैन बनेंगे एंड्रयू गारफील्ड

एंड्रयू गारफील्ड दोबारा स्पाइडरमैन का किरदार निभाने को तैयार हैं. लेकिन इसके लिए उनकी एक ख़ास शर्त है. अबू धाबी में मिडिल ईस्ट फिल्म एंड कॉमिक कॉन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो MCU में वापस लौटेंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे स्पाइडरमैन का किरदार निभाना बहुत पसंद है. मैं दोबारा ये रोल करना चाहूंगा लेकिन उसमें कुछ वियर्ड होना चाहिए."

3. 'सिंबा 2' और 'सूर्यवंशी 2' पर बोले रोहित शेट्टी

हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कन्फर्म किया कि 'सिंबा 2' और 'सूर्यवंशी 2' दोनों बनने वाली हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस बार दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ साइड रोल्स में नहीं होंगे. दोनों पर अलग स्पिन-ऑफ फिल्में बनेंगी. उन्होंने कहा, "शक्ति की अपनी एक फिल्म होगी और सत्या की अपनी."

4. पंकज त्रिपाठी ने अगली फिल्म का शूट शुरू किया

OMG 2 के बाद पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर अमित राय, एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. ये एक ह्यूमन ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें सामाजिक एंगल भी होगा. पंकज त्रिपाठी ने फिल्म का शूट शुरू कर दिया है. इसे 35 दिन लंबे शेड्यूल में फिल्माया जाएगा.  

5. "तेलुगु सिनेमा से भी बदतर है बॉलीवुड"

Jr NTR के बॉडी डबल ईश्वर हैरिस ने बताया कि उन्होंने अयान मुखर्जी की 'वॉर 2' में काम करने से मना कर दिया. मना स्टार्स नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे हाल ही में वॉर 2 के लिए Jr NTR के कुछ सीन्स करने के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन मुझे उसके लिए ना कहना पड़ा. वो बहुत कम पैसे दे रहे थे. उसमें शायद मेरी फ्लाइट की टिकटें भी नहीं आ पातीं." आगे उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की हालत हमसे (तेलुगु इंडस्ट्री) भी खराब है. मुझे टॉलीवुड में इससे ज़्यादा पैसे मिलते हैं"

6. "सलमान-माधुरी के साथ नहीं बनाऊंगा HAHK 2"

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने 'हम आपके हैं कौन' के सीक्वल और उनकी कास्ट पर बात की. उन्होंने कहा, "मैं अगर कभी हम आपके हैं कौन का सीक्वल बनाता हूं, तो उसे फ्रेश कास्ट के साथ बनाऊंगा." आगे उन्होंने कहा, "मुझे लगता है एक अच्छी स्क्रिप्ट किसी भी चीज़ से बड़ी है." उन्होंने कहा अगर उनके पास सलमान और माधुरी के लिय कोई स्क्रिप्ट होगी, तो वो ज़रूर उनके साथ वापस काम करेंगे.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, सलमान खान से कितने गुना ज्यादा है एस एस राजामौली की फीस?