The Lallantop

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को ऐसा सुनाया कि अब कभी 'रामायण' को बीच में नहीं लाएंगे!

Sonakshi Sinha से KBC 11 पर Ramayan से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका वो जवाब नहीं दे पाई थीं. Mukesh Khanna ने उस बात पर सोनाक्षी की आलोचना की थी.

post-main-image
मुकेश खन्ना ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अगर सोनाक्षी को रामायण वाले सवाल का जवाब नहीं पता तो उसमें उनके पिता की गलती है.

कुछ साल पहले KBC 11 के एक एपिसोड में Sonakshi Sinha बतौर गेस्ट शरीक हुई थीं. वहां वो रुमा देवी के साथ हॉट सीट पर थीं. उन लोगों से पूछा गया कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. सोनाक्षी को इसका जवाब नहीं आया. इस पर उन्हें ट्रोल किया गया. तब मुकेश खन्ना ने भी उनकी आलोचना की थी. लगा कि बात खत्म हो गई. मगर हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक और इंटरव्यू में सोनाक्षी पर बात की. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सोनाक्षी को जब रामायण वाला जवाब नहीं पता था, तो इसमें उनके पिता शत्रुघन सिन्हा की गलती थी. अब सोनाक्षी ने उन्हें जवाब दिया है. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,  

मुकेश खन्ना जी...मैंने हाल ही में आपका एक स्टेटमेंट पढ़ा जहां आपने कहा था कि ये मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था. सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा, और केवल मेरा नाम, जिसके कारण काफी स्पष्ट हैं. हां, हो सकता है कि मैं उस दिन भूल गई थी, ये एक इंसानी प्रवृत्ति है, और भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन स्पष्ट रूप से आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा करने के सबक को भूल गए हैं... यदि भगवान राम मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, यदि वे कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं... यदि वे उस महान युद्ध के बाद रावण को भी क्षमा कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप इस अत्यंत छोटी सी बात को तुलना में छोड़ सकते हैं... ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी की ज़रूरत है. लेकिन हां, मुझे निश्चित रूप से ये चाहिए कि आप भूल जाएं और न्यूज़ में बने रहने के लिए एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें . और अंत में, अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि उन्हीं संस्कारों की वजह से मैंने सम्मानपूर्वक ये सब कहा है, जबकि आपने मेरी परवरिश को लेकर अपमानजनक बातें कहने का फैसला किया था.  

sonakshi sinha
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये स्टेटमेंट दिया.

बता दें कि सोनाक्षी के इस स्टेटमेंट पर मुकेश खन्ना की तरफ से कोई कॉमेंट नहीं आया.

 

वीडियो: मुकेश खन्ना ने कहा कि 'कपिल शर्मा घटिया सवाल पूछते हैं, उन्हें तमीज़ नहीं है'