The Lallantop

आलिया के साथ नहीं बनाना चाहते थे 'जिगरा', विवादित बयान पर क्या बोले प्रोड्यूसर?

Alia Bhatt की Jigra प्रमोशन के वक्त Vasan Bala ने ऐसा बयान दिया कि विवाद मच गया. प्रोड्यूसर को सफाई देनी पड़ी.

post-main-image
आलिया भट्ट की 'जिगरा' 11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

Alia Bhatt की अगली फिल्म है Jigra. जिसका ट्रेलर आ चुका है. भाई-बहन की इस कहानी को Vasan Bala ने डायरेक्ट किया है. मगर बीते दिनों वासन के ही एक बयान के बाद 'जिगरा' को लेकर विवाद शुरू हो गया. कहा जाने लगा कि धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म को वासन, आलिया के साथ नहीं बनाना चाहते थे. मगर Karan Johar की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा. अब इन सारी खबरों और वासन के बयान पर 'जिगरा' के प्रोड्यूसर Somen Mishra ने सफाई दी है.

पहले आपको पूरा मामला समझाते हैं. दरअसल हुआ ये कि वासन बाला, वेदांग रैना और आलिया भट्ट 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे. यहां वासन ने बताया कि जब ये स्क्रिप्ट उन्हों करण जौहर से शेयर कि तो करण को बहुत पसंद आई और उन्होंने फौरन ही इसे आलिया भट्ट को भेज दिया. वासन का कहना था कि वो स्क्रिप्ट को फाइनल टच नहीं दे पाए थे. कहीं स्पेलिंग मिस्टेक्स कहीं कुछ गलतियां छूट गई थीं.

वासन ने इस इंटरव्यू में बताया था,

''करण ने वो रफ स्क्रिप्ट आलिया को भेज दी थी. जिससे मैं खुश नहीं था. क्योंकि मुझे उससे पहले स्क्रिप्ट में कुछ व्याकरण की गलती कुछ स्पेलिंग मिस्टेक्स को चेक करना था. एक अच्छी हीरो की एंट्री लिखनी थी. मैंने करण से पूछा भी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. तो वो बोले, अरे चिंता की बात नहीं हम ऐसे ही काम करता है.''

इसी बयान के बाद कहा जाने लगा कि वासन, आलिया के साथ 'जिगरा' नहीं बनाना चाहते थे. अब इस बयान और विवाद पर प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा,

''जब मैं वासन और करण जौहर इस फिल्म के बारे में बातें कर रहे थे, स्टोरी की शुरुआत में ही थे तभी हम इसे सिर्फ आलिया भट्ट के साथ बनाना चाहते थे. मतलब मुझे नहीं पता कोई उनके साथ फिल्म क्यों नहीं बनाना चाहेगा. आलिया इस स्क्रिप्ट के लिए बेस्ट हैं. हमारी किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने हमें हां कहा. वासन का मतलब सिर्फ रफ पिच और रफ स्क्रिप्ट्स से था.''

ख़ैर, 'जिगरा' पर आते हैं तो ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. कहानी भाई-बहन और उनके बीच के प्यार की है. कहानी है कैसे एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. 

वीडियो: आलिया भट्ट की जिगरा की टीजर-ट्रेलर रिलीज, फिल्म बवाल काटने वाली है!