Tumbbad के एक्टर और प्रोड्यूसर Sohum Shah ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें दावा किया गया था कि Director Rahi Anil Barve के साथ उनकी लड़ाई हो गई है. ये अटकलें तब शुरू हुईं जब Director Rahi Anil Barve ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
Tumbbad के डायरेक्टर ने क्या पोस्ट किया कि झगड़े की खबर आ गई?
Sohum Shah की मूवी Tumbbad के Director Rahi Anil Barve हैं.