Aryan Khan की सीरीज़ में Shahrukh, Salman और Aamir, IPL के बाद रिलीज़ होगी आर्यन खान की वेब सीरीज़ The Bads Of Bollywood, Soham Shah की नई फिल्म का टीज़र आया. सिनेमा से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'तुम्बाड' के बाद अब सोहम शाह की 'क्रेज़ी' का टीज़र आया
सोहम शाह ने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है.

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि आर्यन खान की सीरीज़ The Bads Of Bollywood में शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. रिपोर्ट में बताया है, "इस सीरीज को रिलीज़ करने की स्ट्रैटेजी बहुत सोच-समझकर बनाई गई है. शाहरुख, सलमान और आमिर इस सीरीज़ में एक स्पेशल पार्ट में दिखाई देंगे. इनके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स का कैमियो भी होगा. ये सितारे सीरीज़ में खुद का ही रोल निभाएंगे".
# इस दिन ओटीटी पर आएगी किच्चा सुदीप की 'मैक्स'कन्नड़ा एक्टर किच्चा सुदीप की फिल्म 'मैक्स' ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. ये 22 फरवरी को ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी. 'मैक्स' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसे विजय कार्तिकेयन ने डायरेक्ट किया है. ये सभी भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज़ होगी.
सोहम शाह की अगली फिल्म 'क्रेज़ी' का टीज़र आ गया है. फिल्म में सोहम अभिमन्यु नाम के एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. 'क्रेज़ी' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. सोहम शाह ने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है.
# IPL के बाद आएगी आर्यन की सीरीज़पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल वेब सीरीज़ The Bads Of Bollywood में बॉबी देओल और अक्षय लालवानी लीड रोल में होंगे. शो को IPL के दौरान प्रमोट किया जाएगा और IPL ख़त्म होने के बाद इसे रिलीज़ करने का प्लान है.
# "मेरे कमरे के बाहर शाहरुख-सलमान ने गोली चला दी"शाहरुख खान, सलमान खान की 'करण अर्जुन' हिंदी की कुछ कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है. रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर राकेश रोशन ने बताया कि जिस वक्त 'करण अर्जुन' आई, शाहरुख-सलमान बहुत यंग थे. उन्होंने बताया, "एक दिन उन दोनों ने मेरे कमरे के बाहर गोली चला दी थी. मैं रात में सो रहा था फिर मुझे गोलियों की और बोतलों के उड़ने की आवाज़ें आने लगीं. जब मैंने उनसे पूछा कि वो क्या कर रहे हैं, तो बोले आपको डिस्टर्ब कर रहे हैं".
मैथ्यू थॉमस की अगली फिल्म 'नाइट राइडर' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. इसे नौफल अब्दुल्लाह बना रहे हैं. ई-टाइम्स से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने बताया, "मैथ्यू इस रोल के लिए नर्वस हैं, लेकिन बहुत एक्साइटेड भी हैं."
वीडियो: Tumbbad के डायरेक्टर ने क्या पोस्ट किया कि झगड़े की खबर आ गई?