The Lallantop

'सर' वाली एक्ट्रेस ने अंडर आर्म के बाल वाली फोटो डाली, लोग हल्ला करने लगे

कुछ लोग उनका मैसेज समझ रहे हैं, तो कुछ 'महिला के बदन पर बाल कैसे' वाले थॉट से ग्रसित कमेंट्स कर रहे हैं.

post-main-image
एक्ट्रेस तिलोत्तमा शो के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनग्रैब.
देश-दुनिया की फिल्मी खबरों का डेली बुलेटिन. आइए आज की खबरों पर बातचीत शुरू करते हैं-
1) TLOR सीरीज़ का टाइटल हुआ रिवील
The Lord of the Rings सीरीज़ का नाम अनाउंस किया गया. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज़ का नाम होगा- The Lord of the Ring: The Rings of Power. ये सीरीज़ 2 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. इसके एपिसोड्स वीकली रिलीज़ होंगे.

2) बिटिया की तलाक के बाद रजनीकांत का वीडियो वायरल
धनुष और ऐश्वर्या के अलगाव की खबरों के बीच रजनीकांत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो फिल्म 'काला' के म्यूज़िक लॉन्च इवेंट का है. इस वीडियो में रजनी, धनुष को एक अच्छा पिता-पति और दामाद बता रहे हैं. रजनी ने ये भी कहा कि धनुष अपनी पत्नी का बहुत ख्याल रखते हैं. ऐश्वर्या, रजनीकांत की बेटी हैं.
3) 'पुष्पा' की आवाज़ श्रेयस तलपड़े अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते हैं
'पुष्पा' फिल्म के हिंदी वर्ज़न में अल्लू अर्जुन की आवाज़ बनने वाले श्रेयस तलपड़े ने कहा कि वो फिल्म की सफलता का क्रेडिट नहीं लेना चाहते. अल्लू अर्जुन ने कमाल का काम किया है. उनकी इच्छा है कि वो अर्जुन से मिलकर उन्हें कॉन्ग्रैचुलेट करें.
4) 2022 में 25 कोरियन शोज़ लाएगा नेटफ्लिक्स
'स्क्विड गेम' की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स 2022 में अपने प्लैटफॉर्म पर 25 नई कोरियन फिल्म्स और सीरीज़ रिलीज़ करेगा. इसमें मनी हाइस्ट का कोरियन वर्ज़न 'जॉइंट इकोनॉमिक एरिया' और 'सियोल वाइब' जैसी फिल्में शामिल हैं.
5) राज एंड डीके के साथ फिल्म करेंगे राजकुमार राव
फिल्म 'स्त्री' के बाद राजकुमार राव एक बार फिर राज एंड डीके की जोड़ी के साथ कोलबैरेट करने जा रहे हैं. राजकुमार ने प्रोजेक्ट का नाम तो नहीं बताया. मगर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं.
राजकुमार राव के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनग्रैब.
राजकुमार राव के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनग्रैब.


6) हिट एंड रन में सलमान को बचाने वाले वकील नहीं रहे
हिट एंड रन केस में सलमान खान का केस लड़ने वाले वकील श्रीकांत शिवाडे नहीं रहे. उनकी मौत की वजह ल्यूकेमिया बताई जा रही है. उन्होंने ब्लैक बक केस में सैफ अली खान, तबू और नीलम को भी रिप्रेज़ेंट किया था, जिन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया था.
कोर्ट में सुनवाई के बाद सलमान खान के साथ जाते श्रीकांत शिवाडे.
कोर्ट में सुनवाई के बाद सलमान खान के साथ जाते श्रीकांत शिवाडे.


7) कन्नड़ फिल्ममेकर प्रदीप राज का निधन
कन्नड़ फिल्ममेकर प्रदीप राज की 20 जनवरी की सुबह डेथ हो गई. एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था. प्रदीप को 'KGF' फेम यश की फिल्म 'किराटका' और किचा सुदीप की फिल्म 'गिरगिटले' डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है.
8) बॉन्ग जून हो की अगली फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन
'पैरासाइट' फेम डायरेक्टर बॉन्ग जून एडवर्ड ऐश्टन के आने वाले नॉवल Mickey 7 पर फिल्म बनाएंगे. डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन लीड रोल करेंगे.
9) KGF 2 में इंदिरा गांधी का रोल नहीं किया-रवीना
लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि KGF 2 में रवीना टंडन इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं. मगर हालिया इंटरव्यू में रवीना ने इन सभी खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में न उनका लुक इंदिरा जैसा है, न ही कैरेक्टर ट्रेट्स.
KGF 2 में रवीना टंडन रमिका देवी नाम का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. इस कैरेक्टर को लेकर ये अटकलें लग रही थीं कि ये किरदार इंदिरा गांधी से प्रेरित है.
KGF 2 में रवीना टंडन रमिका देवी नाम का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. इस कैरेक्टर को लेकर ये अटकलें लग रही थीं कि ये किरदार इंदिरा गांधी से प्रेरित है.


10) 'मून नाइट' एक्टर गैस्पर्ड की एक्सीडेंट में डेथ
फ्रेंच एक्टर गैस्पर्ड यूलिएल की स्कीइंग एक्सीडेंट में मौत हो गई. वो मार्वल सीरीज़ 'मून नाइट' में ज़रूरी किरदार निभा रहे थे. उनकी मौत की पुष्टि उनकी फैमिली ने की. गैस्पर्ड 37 साल के थे.
11) तिलोत्तमा शोम ने आर्मपिट की फोटो डाली, हल्ला हो गया
'सर' फेम एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की. इस तस्वीर में उन्होंने अपना हाथ उठाया हुआ है, जिससे उनके बगल के बाल नज़र आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वो लोगों को बहुत सॉरी बोलती हैं. अगर उनके शरीर पर नज़र आ रहे बाल की बात है, तो वो उसके लिए बिल्कुल सॉरी नहीं हैं. उनका मतलब था कि बॉडी हेयर को नॉर्मलाइज़ करना चाहिए. इस तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग उनका मैसेज समझ रहे हैं, तो कुछ सिर्फ 'महिला के बदन पर बाल कैसे' वाले थॉट से ग्रसित कमेंट्स कर रहे हैं.
12) कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान ने बताया कि वो कोविड-19 के शिकार हो गए हैं. हालांकि वो एसिम्टोमैटिक हैं. उन्होंने इस बीमारी की गंभीरता बताते हुए दूसरे लोगों से भी खुद की जांच करवाने की बात कही.
13) गीता कपूर के कमेंट पर फड़के उमर रियाज़
बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे उमर रियाज़ अब घर से बाहर हो चुके हैं. वो पेशे से डॉक्टर हैं. शो के एक एपिसोड पर कोरियोग्राफर गीता कपूर ने कहा था कि वो कभी नहीं चाहेंगी कि उनके जैसा हिंसक आदमी उनका इलाज करे. उन्हें जवाब देते हुए उमर ने कहा कि वो सिर्फ सलमान खान से डांट खा सकते हैं. उनके बारे में कोई भी कुछ भी बोलकर चले जाए, ये ठीक नहीं है.
14) विद्या बालन की 'जलसा' ओटीटी पर होगी रिलीज़
विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर फिल्म 'जलसा' के अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने की खबरें आ रही हैं. विद्या की पिछली दो फिल्में 'शेरनी' और 'शकुंतला देवी' भी प्राइम वीडियो पर ही रिलीज़ हुई थीं.