The Lallantop

'सिंघम अगेन' ने तीन दिन में मेकर्स को तगड़ा वाला दिवाली गिफ्ट दे दिया!

Singham Again नेगेटिव रिव्यूज़ के साथ खुली थी. लेकिन उनका फिल्म के कलेक्शन पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.

post-main-image
'सिंघम अगेन' का क्लैश 'भूल भुलैया 3' से हुआ था.

Rohit Shetty की Singham Again भारी-भरकम कास्ट से सजी हुई थी. यहां रोहित अपना पूरा कॉप यूनिवर्स एक छत के नीचे ले आए. Ajay Devgn के साथ Akshay Kumar, Kareena Kapoor और Ranveer Singh फिर से लौटे. वहीं Deepika Padukone, Tiger Shroff, Jackie Shroff और Arjun Kapoor नए नाम थे. इसे किसी इवेंट फिल्म की तरह ही पेश किया गया था. करीब पांच मिनट का ट्रेलर आया, जहां मेकर्स ने रामायण से सीधा कनेक्शन जोड़ दिया. Salman Khan के कैमियो को लेकर खबरें उड़ी. कुलमिलाकर पूरे गाजे-बाजे के साथ फिल्म प्रमोट हुई. मगर जब ये बॉक्स ऑफिस पर खुली तो फिल्म के हिस्से अच्छे रिव्यूज़ नहीं आए. क्रिटिक्स ने फिल्म की जमकर आलोचना की. खराब रिव्यूज़ के बावजूद फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली और उसकी कमाई का बार ऊपर ही जा रहा है. 

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म को 43.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. दूसरे दिन की कमाई 42.5 करोड़ रुपये रही. हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में करीब 17% का ड्रॉप देखने को मिला. फिल्म ने अपने पहले रविवार यानी 03 नवंबर को करीब 35 करोड़ रुपये कमाए. पहले वीकेंड की कमाई 121 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. फिल्म की कमाई के पीछे एक प्रमुख कारण है उसकी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट. इसे बड़ा बनाने के चक्कर में मेकर्स ने कोई स्कोप नहीं छोड़ा. फिल्म की रिलीज़ से पहले खबरें चलने लगी कि सलमान का कैमियो होने वाला है. वो ‘दबंग’ वाले चुलबुल पांडे के रोल में नज़र आएंगे. ‘सिंघम अगेन’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में सलमान नज़र भी आए. दिखाया गया कि उनका किरदार चुलबुल पांडे, बाजीराव सिंघम से मिलने आता है. उसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है, 

मिशन चुलबुल सिंघम. लोडिंग सून. 

मुमकिन है कि रोहित शेट्टी, सलमान और अजय देवगन को लेकर एक फिल्म प्लान कर रहे हों. उसे ‘सिंघम 4’ की तरह बनाया जाएगा, या ‘दबंग 4’ की तरह, या फिर ये एक अलग ही फिल्म होगी, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. बाकी ‘सिंघम अगेन’ के कलेक्शन पर लौटें तो फिल्म ने पहले तीन दिनों में अच्छा पैसा बना लिया है. लेकिन फिल्म की असली परीक्षा मंडे टेस्ट में होगी. अगर ये पहले सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन दर्ज करती तो आगे भी इसकी कमाई पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज़ थी. ये ‘भूल भुलैया 3’ के साथ रिलीज़ हुई थी.

हालांकि दोनों फिल्मों में से किसी ने भी एक-दूसरे का मार्केट नहीं खाया. दोनों ने अच्छे कलेक्शन के नंबर दर्ज किए हैं.                                  
 

वीडियो: सोशल लिस्ट : भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के रिव्यू में लड़ गए Fफैन्स, Viral Tweets में क्या दिखा?