The Lallantop

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश में ऐसा क्या हुआ कि सबकी चांदी हो गई?

Bhool Bhulaiyaa 3, Kartik Aaryan के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

post-main-image
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के क्लैश का उनकी कमाई पर कुछ खास असर पड़ नहीं रहा है.

01 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ. Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3. मगर इस बिग क्लैश के बावजूद दोनों ही फिल्में अच्छा कर रही हैं. 10 दिनों के बाद भी दोनों फिल्मों को जनता का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. तभी तो दोनों ही फिल्मों की कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ के पार जा चुका है.

सबसे पहले बात 'भूल भुलैया 3' की. Kartik Aaryan, Vidya Balan और Madhuri Dixit स्टारर इस फिल्म को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत पसंद आ रहा है. 35.5 करोड़ की ओपनिंग पाने वाली इस फिल्म ने दसवें दिन 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की. 10 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है. ये कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसके पहले उनकी ‘भूल भुलैया 2’ ने 186 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

दिन के हिसाब से इन आंकड़ों को समझें तो -

पहले दिन - 35.5 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 37 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 33.5 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 18 करोड़ रुपये 
पांचवे दिन - 14 करोड़ रुपये 
छठवें दिन - 10.75 करोड़ रुपये 
सातवें दिन - 9.5 करोड़ रुपये 
आंठवें दिन - 9.25 करोड़ रुपये 
नौवें दिन - 15.5 करोड़ रुपये 
दसवें दिन - 16.5 करोड़ रुपये

टोटल - 200 करोड़ रुपये

'सिंघम अगेन' की बात करें तो रोहित शेट्टी की ये फिल्म कैमियोज़ की वजह से चर्चा में हैं. दीपिका से लेकर रणवीर सिंह और सलमान खान तक. इस फिल्म के कैमियोज़ की वजह से जनता ये पिक्चर देखने थिएटर्स तक पहुंच रही है. 43.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाने वाली ये पिक्चर अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 206.83 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दिन के हिसाब से इन आंकड़ों को समझें तो

पहला दिन - 43.5 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन - 42.5 करोड़ रुपये 
तीसरा दिन - 35.75 करोड़ रुपये 
चौथा दिन - 18 करोड़ रुपये 
पांचवा दिन - 14 करोड़ रुपये 
छठवां दिन - 10.5 करोड़ रुपये 
सातवां दिन - 8.75 करोड़ रुपये 
आठवां दिन - 8 करोड़ रुपये 
नौवां दिन - 12.25 करोड़ रुपये 
दसवां दिन - 13.25 करोड़ रुपये

टोटल - 206.8 करोड़ रुपये

दोनों फिल्मों के आंकड़ें देखकर समझ आ रहा है कि क्लैश का बहुत कम असर दोनों पर पड़ा है. रिलीज़ से पहले दोनों के मेकर्स परेशान थे कि उनकी फिल्म की कमाई पर असर ना पड़े. मगर ऐसा होता दिख नहीं रहा है. दोनों ही फिल्में अच्छा कर रही हैं. रिलीज़ से पहले शोज़ और स्क्रीनिंग को लेकर भी भसड़ चल रही थी. मगर अब दोनों ही मेकर्स संतुष्ट होंगे कि उनकी फिल्म पर क्लैश का ज़्यादा असर नहीं पड़ा.

ख़ैर, दोनों ही फिल्मों का रिव्यू हमने किया है. उसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 
 

वीडियो: सोशल लिस्ट : भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के रिव्यू में लड़ गए Fफैन्स, Viral Tweets में क्या दिखा?