14 फरवरी को रिलीज़ होंगी Junaid Khan की दो फिल्में, Gladiator 3 पर क्या बोले पॉल मेस्कल, Akshay Kumar के बिना नहीं बन पाएगी Singh Is Kinng 2. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ के साथ 'सिंह इज़ किंग 2' नहीं बनने देंगे अक्षय कुमार?
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की 50 परसेंट आईपी अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के पास है.
रैमी मलेक की 'द अमेच्योर' का पहला ट्रेलर आ गया है. फिल्म में रैमी एक CIA ऑफिसर बने हैं. इसे जेम्स हॉस ने डायरेक्ट किया है. 11 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
2. 'ग्लैडिएटर 3' पर क्या बोले पॉल मेस्कल?वैराइटी से बातचीत के दौरान पॉल मेस्कल से उनकी फिल्म 'ग्लैडिएटर 2' के सीक्वल को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,"फिल्म का तीसरा पार्ट ज़रूर बनेगा. इसमें दूसरे पार्ट जितना समय नहीं लगेगा. लेकिन मैं इसके लिए एक तय समय नहीं बता सकता." 'ग्लैडिएटर' के दोनों पार्ट्स को रिडली स्कॉट ने डायरेक्ट किया है.
सूर्या की 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि 'कंगुवा' पहले दिन सिर्फ तमिलनाडु में 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. एडवांस बुकिंग के हिसाब से देखा जाए तो 'कंगुवा' की ब्लॉक सीट के साथ 17.61 करोड़ रुपये की टिकटें बिकी हैं.
4. 14 फरवरी को रिलीज़ होंगी जुनैद की दो फिल्में'महाराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद अब जुनैद खान की दो फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं. खबर है कि जुनैद की दोनों फिल्में फरवरी 2025 में रिलीज़ होंगी. एक फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल में हैं. इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. जुनैद की दूसरी फिल्म खुशी कपूर के साथ है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. सोर्स के मुताबिक ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज़ हो सकती है.
5. अक्षय के बिना नहीं बनेगी 'सिंह इज़ किंग 2'?हाल ही में 'सिंह इज किंग' के प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो रणवीर सिंह और दिलजीत सिंह के साथ 'सिंह इज़ किंग' का सीक्वल बनाना चाहते हैं. लेकिन अक्षय कुमार की मर्ज़ी के बिना इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की 50 परसेंट आईपी अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के पास है. उनकी लीगल टीम ने एक स्टेटमेंट में बताया, "मिस्टर अक्षय कुमार फिल्म के को-ओनर हैं. फिल्म को लेकर मिस्टर शैलेन्द्र सिंह का दिया हुआ कोई भी बयान या फिल्म से जुड़ा उनका कोई भी दावा एकदम गलत है. शैलेंद्र सिंह या किसी भी दूसरे व्यक्ति के पास फिल्म का प्रीक्वल या सीक्वल बनाने का कोई अधिकार नहीं है."
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.
वीडियो: Bhagam Bhag की सीक्वल बनाने जा रहा अक्षय कुमार