पिछले दिनों सिंगर और रैपर Mika Singh हमारे स्पेशल शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे. जहां उन्होंने अपनी म्यूज़िकल जर्नी पर बात की. Salman Khan के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. साथ ही कुछ फनी किस्से भी शेयर किए. मीका सिंह ने AR Rahman से मिलने का किस्सा भी सुनाया.
जब मीका सिंह ने एआर रहमान से कहा, आपको जल्द ही मेरे साथ काम करने का मौका मिलेगा
Mika Singh ने बताया उन्होंने AR Rahman के साथ Tamasha का गाना रिकॉर्ड किया और फिर माफी मांग ली.
मीका सिंह ने बताया कि वो पहले जब गाने लिखा और कम्पोज़ किया करते थे तो किसी को बताते समय एआर. रहमान का नाम ले लिया करते थे. मीका सिंह का कहना था कि जब वो किसी को ये बताते कि गाना उन्होंने कम्पोज़ किया है या लिखा है तो किसी को विश्वास नहीं होता था. इसलिए वो हमेशा जावेद अख्तर या एआर रहमान का नाम ले लिया करते. रहमान से मिलने का किस्सा सुनाते हुए मीका सिंह ने कहा,
''रहमान सर के साथ मेरी मुलाकात 2014 में हुई. उनकी मूवी 'तमाशा' आ रही थी. मैं कोई अवॉर्ड फंक्शन में होस्टिंग करने गया था. मेरे साथ मनीष पॉल थे. हमें पढ़कर बोलना था. मैंने दो-चार चीज़ रट्टा मारा था. फिर उसके आगे मेरी इंग्लिश खत्म होगी. मैं पढ़ भी नहीं पा रहा था. फिर मैंने मनीष पॉल को बोल दिया कि आगे का वो बोले.''
मीका सिंह ने कहा,
''फिर कुछ देर बाद एआर रहमान सर आ गए. फिर मुझसे कहा गया कि आप कुछ बोलिए. आप रहमान सर के बारे में बोलेंगे तो अच्छा लगेगा. मुझे बोलना था कि इस साल मैं चाहता हूं कि मुझे रहमान सर के साथ काम करने का मौका मिले. लेकिन गलत अंग्रेज़ी की वजह से मैंने उल्टा बोल दिया. मैंने गलत इंग्लिश में कहा कि इस साल रहमान सर आपको मौका मिलेगा मेरे साथ काम करने का.''
मीका सिंह ने कहा इसके बाद सब उन्हें देखने लगे. इस घटना के बाद रहमान ने मीका सिंह को अपने पास बुला लिया. वो डर गए थे. मीका ने बताया कि फिर वो रहमान सर के पास गए. उनके साथ 'तमाशा' फिल्म का गाना 'हीर तू बड़ी सैड' गाने का मौका मिला. मीका ने ये भी बताया कि वो गाना उन्होंने 45 मिनट में वो गाना गाया. फिर रहमान सर को अवॉर्ड फंक्शन वाली घटना के लिए माफी भी मांगी.
वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?