The Lallantop

सलमान के फैन्स के लिए गुड न्यूज़, इस दिन आएगा 'सिकंदर' का बाजाफाड़ टीज़र!

Salman Khan की Sikandar के टीज़र लॉन्च के साथ ही फिल्म को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद फिल्म के गाने और ट्रेलर उतारे जाएंगे.

post-main-image
'सिकंदर' मार्च 2025 में रिलीज़ होने वाली है.

बीते छह महीनों से Salman Khan अपनी आने वाली फिल्म Sikandar के लिए शूट कर रहे हैं. इस फिल्म को बड़े स्केल पर माउंट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें हैं कि जनवरी 2025 तक फिल्म कि शूटिंग पूरी हो जाएगी. उसके बाद फिल्म को ईद 2025 पर रिलीज़ किया जाएगा. अभी तक फिल्म के सेट से कुछ फोटोज़ शेयर की गई थीं, मेकर्स ने कोई फर्स्ट लुक पोस्टर या टीज़र नहीं उतारा. लेकिन अब खबर आई है कि जल्द ही ‘सिकंदर’ का टीज़र आने वाला है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 27 दिसम्बर यानी सलमान खान के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ के मेकर्स एक धांसू टीज़र लॉन्च करने वाले हैं. इस बारे में रिपोर्ट में बताया गया,       

सलमान खान के जन्मदिन पर लॉन्च करने के लिए एक स्पेशल टीज़र काटा गया है. अभी उसके एडिट पर काम चल रहा है. ‘सिकंदर’ के इस टीज़र से ऑडियंस बड़े स्केल, एक्शन और एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर सकती है.

रिपोर्ट में बताया गया कि जोरो-शोरो से टीज़र के एडिट का काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर संतोष नारायणन टीज़र के बैकग्राउंड स्कोर पर काम कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स चाहते हैं कि नए साल पर टीज़र से फिल्म को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाए. यहीं से फिल्म का मार्केटिंग कैम्पेन भी शुरू हो जाएगा. मेकर्स का प्लान है कि टीज़र के बाद गाने उतारे जाएं और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाए. अभी मुंबई में ‘सिकंदर’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. जनवरी तक फिल्म को रैप कर लिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ उसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी चल रहा है. इसी वजह से फिल्म तय डेट पर रिलीज़ हो पाएगी. 

पहले खबर थी कि सलमान के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब मेकर्स सलमान के फैन्स को डबल गुड न्यूज़ दे रहे हैं. वो इस दिन टीज़र भी उतारेंगे और सलमान का फर्स्ट लुक पोस्टर भी लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ‘सिकंदर’ को ए.आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. बीते कुछ समय से सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उनके स्टारडम के अनुरूप परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं, ऐसे में ‘सिकंदर’ को उनकी कमबैक फिल्म की तरह देखा जा रहा है.  

बाकी ‘सिकंदर’ से फारिग होने के बाद सलमान एटली वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. ये एक टू-हीरो फिल्म होगी जहां सलमान के साथ कमल हासन नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि एटली के निर्देशन में बननी वाली ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी.                  

 

वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है