The Lallantop

'सिकंदर' के टीज़र में मास्क लगाकर एंट्री लेंगे सलमान खान, हल्ला कट जाएगा

Salman Khan के Sikandar teaser को शूट करने के लिए मेकर्स ने बहुत बड़ी प्लानिंग की है. जिसमें करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' का टीज़र 27 दिसंबरको आ सकता है.

Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sikandar में सिर धुनाए हुए हैं. इन दिनों वो इसी फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं. खबर है कि सलमान ने सिकंदर का एक झन्नाटेदार टीज़र शूट किया है. जिसे सलमान के बर्थडे 27 दिसंबर को रिलीज़ किया जा सकता है. इस टीज़र में सलमान के लिए एक सीटीमार एंट्री सीक्वेंस को शूट किया गया है. जिसमें सलमान मास्क लगाकर धांसू एंट्री लेते नज़र आएंगे.

एआर. मुरुगादास के डायरेक्शन में बनने वाली इस मैसिव बजट की फिल्म का बज़ तभी से है जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई. फिल्म से सलमान की एक तस्वीर या एक लुक को देखने के लिए जनता उत्साहित है. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' के टीज़र में सलमान की एंट्री नेवर सीन बिफोर जैसी होगी. खबर है कि सिर्फ टीज़र को शूट करने के लिए मुंबई के अंधेरी में स्थित फिल्मीस्तान में एक बड़ा सेट लगाया गया है.

इस बड़े से सेट पर सलमान खान के एंट्री सीक्वेंस को शूट किया जाएगा. सोर्स ने मिड डे से बात करते हुए बताया,

''फिल्मिस्तान में एक भव्य सेट तैयार किया गया है. जहां एक स्टंटमैन अगले दो दिनों में एक्शन सीन की शूटिंग करेगा. फिर इसी हफ्ते सलमान भी टीज़र में अपने पोर्शन की शूटिंग को पूरा करेंगे. उनके इस किरदार को हाइपर-स्टाइल्ड वे में शूट किया जाएगा. जिसमें उन्होंने मास्क पहना होगा. फिर वो फ्रेम में आएंगे और कैमरा सिर्फ उनकी आंखों पर फोकस करेगा. उनके साथ उन्हें पांच और लोग भी ज्वॉइ करेंगे. जिन्होंने भी मास्क पहन रखा होगा. शूट पूरा होने के बाद ये एडिट टेबल पर जाएगा और फिर इसी हफ्ते इसका एडिट भी पूरा कर लिया जाएगा.''

हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है कि इसके टीज़र को कब रिलीज़ किया जाएगा. मगर उम्मीद यही जताई जा रही है कि इस साल 27 दिसंबर को, सलमान के जन्मदिन वाले दिन इसे रिलीज़ किया जा सकता है. मूवी अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी.

सोर्स ने ये भी बताया कि ये सलमान की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है. जिसमें टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जनता इस फिल्म के लिए इसलिए भी उत्साहित है कि ये सलमान और मुरुगादास का पहला कोलैबरेशन है. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. जो सलमान के साथ पहले भी कई मज़ेदार और हिट फिल्म बना चुके हैं.

ख़ैर, अब देखना होगा सलमान की ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है. 

वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है