The Lallantop

'सिकंदर' के दूसरे गाने 'बम बम भोले' ने फिल्म की कहानी खोल दी?

Sikandar का दूसरा गाना Bam Bam Bhole देखने के बाद एक बार फिर से Salman Khan की ट्रोलिंग शुरू हो गई है.

post-main-image
'ज़ोहरा जबीं' के बाद सलमान की 'सिकंदर' का दूसरा गाना आया है, जिसका नाम है 'बम बम भोले'.

Salman Khan की Sikandar का दूसरा गाना Bam Bam Bhole आ गया है. इसके पहले फिल्म का पहला गाना Zohra Jabeen आया था. जिसे ठीक-ठाक सा रिस्पॉन्स मिला. मगर जिन-जिन लोगों को 'सिकंदर' का पहला गाना पसंद नहीं आया था, उन्हें दूसरा गाना 'बम-बम भोले' ज़रूर देखना चाहिए. क्यों? क्योंकि इसे देखने के बाद आपको ‘जो़हर ज़बीं’ अच्छा लगने लगेगा. इस गाने को सुनते हुए एक चीज़ और ध्यान में आती है. वो है इसका टाइटल. आमिर खान की ‘तारे ज़मीन पर’ में भी ‘बम बम बोले’ नाम का एक गाना था. इन दोनों गानों के नाम में सिर्फ ‘ब’ और ‘भ’ का फर्क है.

वैसे, सलमान की पिछली कुछ फिल्मों में उनके डांस का मज़ाक बनता आया है. सलमान के डांस स्टेप्स की बात होती है. Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का गाना Naiyo Lagda में उनके डांस स्टेप्स को लेकर उनका खूब मज़ाक बना था. अब 'बम-बम भोले' में भी सलमान ने ऐसा ही डांस किया है. जो कहीं से भी डांस जैसा नहीं लग रहा है.

प्रीतम, शान और देव नेगी का ये गाना होली सॉन्ग है. इसे समीर अंजान ने लिखा है. ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में इससे पहले कभी होली सॉन्ग बना ना हो. होली पर बने गानों की खास बात ये होती है कि ये विज़ुअली बहुत अच्छे होते हैं. स्क्रीन पर बहुत सारा रंग दिखता है. गाना अपने आप सुंदर दिखने लगता है. 'बम बम भोले' गाना भी विज़ुअली रिच है. सुंदर रंग, ढोल-नगाड़े सभी चीज़ें. मगर एक चीज़ जो इस सुंदर से दृश्य में खलल डालती  है, वो है सलमान का डांस. क्योंकि वो डांस के नाम पर कुछ कर ही नहीं रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी ने उन्हें जबरदस्ती उस गाने में डाल दिया है. और उन्हें बेमन का नाचना पड़ रहा है.  

वैसे तो ये पेप्पी सॉन्ग है. जो आपका ध्यान खींचता है. मगर सोशल मीडिया पर चर्चा सिर्फ सलमान खान के डांस स्टेप्स की है. कुछ का कहना है कि सलमान परफेक्ट उदाहरण हैं. इस बात के कि अगर आपको काम करने का मन ना हो, तो नहीं करना चाहिए. कुल जमा बात ये है कि पहली बार देखकर ये गाना उतना अच्छा नहीं लगता, जितनी उम्मीद थी. मगर गाने समय के साथ ग्रो करते हैं. किसी भी गाने का बज़ बनने में समय लगता है. धीरे-धीरे वो पॉपुलर होते हैं. लोगों की ज़ुबान पर चढ़ते हैं. हो सकता है कि इस गाने के साथ भी ऐसा हो. क्योंकि होली आ रही है. उसी को ध्यान में रखकर मेकर्स ने ये गाना फिल्म में रखा है. और होली से ऐन पहले रिलीज़ किया है.

हालांकि मेकर्स की तारीफ करनी होगी. क्योंकि सेट से लीक हुए वीडियोज़ में दिखा था कि फिल्म के कुछ हिस्से धारावी स्लम में सेट हैं. ‘बम बम भोले’ गाना भी उसी स्लम में घटता है. गाने में आपको आसपास चॉल नज़र आते हैं. गाने के एक हिस्से में सलमान एक ऑटो ड्राइवर के साथ नाचते नज़र आ रहे हैं. ये रोल ‘सेक्रेड गेम्स’ में बंटी का रोल करने वाले जतिन सरना ने किया है. इसके अलावा गाने की शुरुआत में जो रैप आता है, उसे The Dharavi Dream Project नाम के म्यूज़िक कलेक्टिव के बच्चों ने गाया है. यानी फिल्म के मेकर्स ‘सिकंदर’ को ऑथेंटिक बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

बाकी इस गाने से कुछ-कुछ सीन्स को लेकर 'सिकंदर' की कहानी का अंदाज़ा लगाया जा रहा है. गाने में सलमान की एंट्री के टाइम उनकी आंखों में आंसू होते हैं. एक सीन में रश्मिका मंदन्ना दिखती हैं. इन सारी चीज़ों को देखकर लोग कह रहे हैं कि फिल्म में रश्मिका का किरदार शायद मर जाता है. जिसके बाद सलमान दुखी हैं और वो रो रहे हैं. और वो इस गाने में नाचते वक्त वो रश्मिका को इमैजिन कर रहे हैं. ‘बम बम भोले’ गाने में पहली बार काजल अग्रवाल नज़र आई हैं. फिल्म में वो एक ज़रूरी किरदार में नज़र आने वाली हैं. प्लस, मेकर्स ने अभी आधा गाना ही रिलीज़ किया है. जिसकी लंबाई सिर्फ 1.49 सेकेंड है. हो सकता है जब पूरा गाना रिलीज़ हो, तो उसमें सलमान का बमचक डांस स्टेप भी दिखे. और उससे फिल्म की कहानी का भी हिंट मिले.  

तब तक ईद 2025 का इंतज़ार करते हैं. जब 'सिकंदर' रिलीज़ होगी. रिलीज़ की तारीख अब तक मेकर्स ने अनाउंस नहीं की है. 

वीडियो: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई की, जानिए वजह