The Lallantop

पहले दिन 'सिकंदर' कितनी कमाई करेगी, ये देखकर सलमान खुश नहीं होंगे!

Salman Khan की Sikandar को जितनी स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है, उतना आजतक किसी हिन्दी फिल्म के लिए नहीं हुआ.

post-main-image
'सिकंदर' को सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' से 16 कyou रुपये कम की ओपनिंग मिलने वाली है.

30 मार्च की सुबह से Salman Khan की फिल्म Sikandar बड़े परदे पर दिखाई जाने लगेगी. सलमान अपने करियर के जिस पड़ाव पर हैं, उसे देखते हुए ये फिल्म उनके लिए बहुत ज़रूरी है. साल 2018 में आई ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद उनकी जितनी फिल्में आई, कोई भी उनके स्टारडम के साथ इंसाफ नहीं कर सकी. उन फिल्मों ने ठीक-ठाक कमाई भले ही की हो, लेकिन वो सलमान की सबसे बड़ी फिल्मों में नहीं गिनी जाएंगी. ऐसे में उन्होंने अपना पूरा दांव ‘सिकंदर’ पर खेल दिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स से फिल्म की ओपनिंग को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उनसे सलमान का दिल बैठ जाएगा. Sacnilk के मुताबिक ‘सिकंदर’ को 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने वाली है. जबकि उनकी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘टाइगर 3’ ने आगे चलकर 282 करोड़ रुपये की कमाई की. ये सलमान की सबसे कमज़ोर फिल्मों में गिनी जाती है. 

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक एडवांस बुकिंग से ‘सिकंदर’ ने 8.11 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये बिना ब्लॉक सीट का आंकड़ा है. ब्लॉक सीट के साथ फिल्म का एडवांस कलेक्शन 15.46 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. ईद ने सलमान खान को करियर की कई बड़ी फिल्में दी हैं. ऐसी बातें भी कही जाती थी कि अगर ईद पर सलमान की फिल्म आई तो वो पक्का सुपरहिट होगी.  हालांकि ‘सिकंदर’ के एडवांस कलेक्शन के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि मामला फंस सकता है. फिल्म की ओपनिंग हल्की रहने वाली है. बाकी ये भी मुमकिन है कि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहे और आगे कलेक्शन में उछाल देखने को मिले. 

‘सिकंदर’ को बड़े स्केल पर रिलीज़ करने में मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म को देशभर की 5500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा. इसके 22,000 शोज़ रखे जाएंगे. ऐसा पहले किसी भी हिन्दी फिल्म के लिए नहीं हुआ. मगर इसके बावजूद सलमान के फैन्स को मेकर्स से शिकायत है. उनका कहना है कि फिल्म को सही से प्रमोट नहीं किया गया. उस वजह से बज़ नहीं बन पाया. ये फिल्म सलमान की कमबैक फिल्म साबित होती है या नहीं, इसका जवाब रविवार को मिलेगा. बाकी बता दें कि ‘सिकंदर’ को ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने कई इंटरव्यूज़ में कहा कि इस फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं है, बल्कि इमोशन वाले पहलू को भी अच्छे से जगह दी गई है. ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और काजल अग्रवाल जैसे एक्टर्स ने काम किया है.                    
 

वीडियो: सलमान खान की सिकंदर की लंबाई घटकर दो घंटे 15 मिनट हो गई है