The Lallantop

'सिकंदर' ने खराब रिव्यूज़ के बावजूद अनुमान से ज़्यादा कमाई कर डाली!

Salman Khan की Sikandar को Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan से दोगुनी ओपनिंग मिली है.

post-main-image
'सिकंदर' ईद पर सलमान की सबसे कम ओपनिंग पाने वाली फिल्मों में शुमार हो गई.

Salman Khan की Sikandar ईद पर रिलीज़ हुई. ये ईद पर रिलीज़ होने वाली सलमान की सबसे कमज़ोर फिल्मों में शुमार हो गई. फिल्म बेहद खराब रिव्यूज़ के साथ खुली. कट्टर फैन्स ने भी लिखा कि फिल्म में क्या चल रहा है. रिलीज़ से पहले ‘सिकंदर’ को लेकर भारी-भरकम बज़ नहीं बन रहा था. ऐसे में कहा जाने लगा कि फिल्म आने के बाद हवा बदलने लगेगी. ट्रेड एक्स्पर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन 23-25 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग लेगी. कुछ ने कहा कि ये 28 करोड़ रुपये कमा सकती है. हालांकि फिल्म को अनुमानित नंबर से ज़्यादा की ओपनिंग मिली है. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘सिकंदर’ को 30.06 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. ये भले ही अनुमान से ज़्यादा हो, लेकिन सलमान खान की फिल्म के लिहाज़ से छोटा आंकड़ा है.

उनकी पिछली रिलीज़ ‘टाइगर 3’ को 44 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. जबकि वो दिवाली वाले दिन यानी रविवार को रिलीज़ हुई थी. सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में उनके स्टारडम के साथ न्याय नहीं कर पा रही हैं. ‘टाइगर 3’ से पहले आई ‘किसी का भाई किसी की जान’ को करीब 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उस फिल्म को भी बहुत खराब रिव्यूज़ मिले थे. बाकी ‘सिकंदर’ के केस में दो वजहों से मामला बिगड़ गया. पहला तो रिलीज़ से एक रात पहले फिल्म लीक हो गई. मेकर्स जब तक स्थिति संभालने की कोशिश करते, तब तक फिल्म हर जगह फैल चुकी थी. बाकी पायरेसी से भी ज़्यादा नुकसान फिल्म की राइटिंग ने किया है.

क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में लिखा कि फिल्म की कहानी किसी भी मोड़ से जाकर, कहीं भी जुड़ जा रही है. मेकर्स को क्लेरिटी नहीं थी कि वो किसके लिए ये फिल्म बना रहे हैं. ऑडियंस के हर तबके को टारगेट करने के चक्कर में ये फिल्म हर जगह फैल गई. फिर सलमान की एनर्जी पर भी सवाल उठे. उन्होंने फिल्म के तमाम डायलॉग एक ही टोन में बोले हैं. लोग ‘सिकंदर’ का हवाला देकर ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों की क्लिप शेयर करने लगे. इन दोनों फिल्मों में ही सलमान के काम की तारीफ हुई थी.

‘सिकंदर’ की बात करें तो इसे ‘गजनी’ के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदोस ने बनाया था. उन्होंने पहली बार सलमान के साथ काम किया. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया जो इससे पहले सलमान की ‘जीत’ और ‘किक’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. ‘सिकंदर’ की रिलीज़ से पहले सलमान ने अनाउंस किया था कि वो संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. मुमकिन है कि ‘सिकंदर’ की परफॉरमेंस के बाद वो थोड़ा ब्रेक लें, और आने वाली फिल्मों पर विचार करें. 
 

वीडियो: क्या रिलीज से पहले लीक हो गई थी सलमान खान की सिकंदर?