The Lallantop

'सिकंदर' की कमाई में दूसरे दिन आई उछाल, फिर भी नाखुश होंगे मेकर्स

Salman Khan की Sikandar को अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ मिली थी. बावजूद इसके फिल्म की कमाई सलमान के स्टारडम के साथ न्याय नहीं कर पाई.

post-main-image
'सिकंदर' में 'बाहुबली' के कटप्पा, सत्यराज ने विलन का रोल किया है.

Salman Khan की Sikandar जैसे ही रिलीज़ हुई, कमज़ोर कहानी और बुरे रिव्यूज़ की मार ने फिल्म की कमर तोड़ दी. सलमान और दर्शकों, दोनों को ही इस फ़िल्म से बहुत उम्मीदें थी. मगर ईद के मौके पर रिलीज़ होकर भी ये फिल्म टिकट खिड़की पर ढंग की कमाई नहीं कर पा रही. औरों को तो छोड़िए, खुद कट्टर सलमान फैन्स ने भी फिल्म को देखने के बाद अपना माथा पकड़ लिया. अनुमान तो यह लगाया जा रहा था कि ‘सिकंदर’ के साथ सलमान की बड़े पर्दे पर वापसी होगी. 500 करोड़ क्लब में सलमान की एंट्री कराएगी. मगर फिलहाल ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा. 'सिकंदर' ने प्री-ईद यानी रविवार को 30.05 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. मेकर्स को लग रहा था कि ईद के दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. मगर ऐसा हो न सका.  

रिलीज़ के दूसरे दिन 'सिकंदर' की कमाई में बमुश्किल 11 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जिसकी बदौलत फिल्म ने 33.36 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इससे फिल्म का दो दिनों का टोटल 63.42 करोड़ रुपए पहुंच गया. जो कि सलमान के स्टारडम के लिहाज से बेहद कमज़ोर है. सिलवर लाइनिंग ये है कि 'सिकंदर' का दो दिनों का ग्रैंड टोटल सलमान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर है. जिसने दो दिनों में 41.56 करोड़ रुपए कमाए थे.

‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चली? इसके कई कारण हैं. अव्वल तो फ़िल्म की कहानी कमज़ोर है. इसकी लिखाई पर बिल्कुल मेहनत नहीं की गई. ये एक आउटडेटेड फिल्म निकली. दूसरा कारण ये है कि फिल्म रिलीज़ से ठीक पहले ऑनलाइन HD में लीक हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अनुसार, मेकर्स ने खुद अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडलों से 3 हज़ार से ज़्यादा पायरेसी लिंक हटवाए. हालांकि जबतक ये हुआ, तब तक फिल्म को नुकसान पहुंच चुका था. तीसरी वजह ये है कि सलमान फैन्स को उम्मीद थी कि ए.आर. मुरुगादास के साथ सलमान का कोलैबरेशन कुछ अलग होगा. टिपिकल सलमान खान फिल्मों से अलग. खासकर उनकी पिछली 4-5 फिल्मों से बेहतर. मगर ऐसा नहीं हो पाया. क्योंकि 'सिकंदर' एक मिडियोकर फिल्म बनकर रह गई. और फिल्म में सलमान खान की परफॉरमेंस ने बचा-खुचा काम कर दिया.

यहां से 'सिकंदर' की आगे की राह काफी मुश्किल होने वाली है. क्योंकि फिल्म को ईद और बासी ईद का जो फायदा मिलना था, वो मिल चुका. अब नॉर्मल वीक डे शुरू हो चुका है. दफ्तर, स्कूल, कॉलेज खुल चुके हैं. ऐसे में मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक फिल्म कैसी कमाई करती है, उससे उसके भविष्य का फैसला होगा. उसके बाद फिर वीकेंड शुरू होगा, जिसमें फिल्म की कमाई को दोबारा से रफ्तार पकड़ना पड़ेगा, जो कि मुश्किल लग रहा है. 'सिकंदर' के पास एक बेनेफिट ये है कि अगले 8-9 दिनों तक उसके सामने कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में नहीं लग रही है. अब सीधे सनी देओल की 'जाट' थिएटर्स में लगेगी. 10 अप्रैल को. जिसके सामने 'सिकंदर' का टिक पाना असंभव सा लग रहा है. 

वीडियो: सलमान की सिकंदर से नाराज लोग बिग बॉस को क्यों घसीट लाए?