'कपूर एंड संस' और 'जबरिया जोड़ी' जैसी इक्का-दुक्का एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में रिजेक्ट कीं.
# इसमें सबसे बड़ा नाम है सलमान खान स्टारर 'रेस 3' का. पहले मेकर्स ने इस फिल्म में एक रोल सिद्धार्थ को ऑफर किया था. मगर सिद्धार्थ ने समय की कमी का हवाला देते हुए, इस फिल्म को करने से इन्कार कर दिया. रिलीज़ के बाद उस फिल्म को बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा और सिद्धार्थ का फैसला सही साबित हुआ.
# 2014 में सिद्धार्थ मल्होत्रा को लीड में लेकर बनी 'एक विलन' सौ करोड़ रुपए कमा गई थी. जब उसके सीक्वल पर काम शुरू हुआ, तो मेकर्स सिद्धार्थ को फिल्म में बनाए रखना चाहते थे. मगर सिद्धार्थ ने का मानना था कि वो फिल्म विलन के बारे में है. ऐसे में फिल्म का सारा क्रेडिट विलन उड़ा ले जाता है. उनके हिस्से कुछ नहीं बचता. इसलिए उन्होंने इस सीक्वल का हिस्सा बनने से मना कर दिया. अब मोहित सूरी डायरेक्टेड 'एक विलन रिटर्न्स' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया काम कर रही हैं.

फिल्म 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा. इस फिल्म को विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट किया है.
# 2019 में आई तमिल फिल्म 'थणम' की हिंदी में रीमेक के लिए पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्रोच किया गया था. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ फिल्म के हिंदी वर्ज़न के स्क्रीनप्ले से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्होंने खुद को उस फिल्म से अलग कर लिया. पिछले दिनों हुई घोषणा में बताया गया कि 'थणम' के हिंदी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल करेंगे. इस फिल्म में उनका डबल रोल होगा.
# 2016 की कन्नड़ा भाषा की स्लीपर हिट 'किरिक पार्टी' को पहले तेलुगु में रीमेक किया. इस फिल्म के दोनों ही वर्ज़न सफल रहे. इसके बाद इसे हिंदी में भी बनाने की तैयारी शुरू हुई. हिंदी रीमेक में लीड रोल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत शुरू की गई. मगर सिद्धार्थ ने वो फिल्म छोड़ दी. इसके बाद मेकर्स ने उस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को साइन किया. मगर पिछले दिनों कार्तिक भी उस फिल्म से अलग हो गए. तब से उस फिल्म को लेकर कोई बात नहीं हो रही है.
# कुछ खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा को 'भावेश जोशी सुपरहीरो' के लिए भी साइन करने की कोशिश की गई थी. मगर फाइनली वो फिल्म अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ बनी.
सिद्धार्थ लंबे समय से प्रोफेशनल फ्रंट पर जूझते नज़र आ रहे थे. इसलिए उन्होंने सोच-समझकर फिल्मों का चुनाव शुरू किया. उस कड़ी में उनकी पहली फिल्म थी विक्रम बत्रा बायोपिक 'शेरशाह', जिसे कमाल का रिसपॉन्स मिला है. आने वाले दिनों में सिद्धार्थ स्पाई थ्रिलर 'मिशन मजनू' और अजय देवगन के साथ 'थैंक गॉड' नाम की कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं.