The Lallantop

शाहरुख को करियर की पहली 1000 करोड़ी फिल्म देने वाला आदमी 'किंग' बनाएगा!

Shah Rukh Khan की अगली फिल्म King को पहले Sujoy Ghosh बनाने वाले थे. लेकिन अब मेकर्स ने अचानक से डायरेक्टर बदल दिया है.

post-main-image
मार्च 2025 से 'किंग' फ्लोर पर जाने वाली है.

Shah Rukh Khan ने अपनी आने वाली फिल्म King पर काम करना शुरू कर दिया है. इसे एक बड़ी एक्शन फिल्म की तरह बनाया जा रहा है. यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन को अच्छा-खासा समय दिया है. पहले बताया जा रहा था कि Sujoy Ghosh इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. ‘किंग’ के डायलॉग लिखने वाले अब्बास टायरवाला ने भी इस खबर को कंफर्म किया था. मगर अब अपडेट आया है कि ‘किंग’ को सुजॉय घोष की जगह Siddharth Anand डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ ने शाहरुख की कमबैक फिल्म Pathaan भी बनाई थी. फिल्म ने दुनियाभर से 1050 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये शाहरुख के करियर की पहली 1000 करोड़ी फिल्म थी. आगे चलकर ये रिकॉर्ड ‘जवान’ ने तोड़ा था. 

बता दें कि पहले सिद्धार्थ ‘किंग’ के एक्शन सीक्वेंसेज़ का काम संभाल रहे थे. लेकिन अब वो पूरी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 

शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े कॉम्बिनेशन में से एक हैं. वो दोनों अब ‘किंग’ पर भी साथ काम करने वाले हैं. बीते छह महीनों से इस फिल्म पर काम चल रहा है. सिद्धार्थ और उनकी टीम दुनिया के बड़े स्टंट डायरेक्टर्स के साथ अलग-अलग लोकेशन की रेकी पहले ही कर चुकी है. यहां पर बड़े एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. मार्च 2025 में ‘किंग’ फ्लोर पर जाने वाली है. 

रिपोर्ट में बताया गया कि ‘किंग’ की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू होगी. सोर्स ने आगे फिल्म की राइटिंग और एक्शन पर कहा, 

'किंग' के स्क्रीनप्ले में हर एक्टर का मज़बूत आर्क है. सुजॉय घोष ने सिद्धार्थ आनंद, सुरेश नायर और सागर पंड्या के साथ मिलकर इस फिल्म को लिखा है. मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग अब्बास टायरवाला से लिखवाए हैं. 

ये अब तक की सबसे धमाकेदार एक्शन फिल्म होने वाली है. शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद ने प्लान किया है कि 'किंग' के एक्शन ब्लॉक्स को दुनिया के अलग-अलग देशों में शूट करेंगे. उन्होंने एकदम नई लोकेशन के लिए रेकी भी कर ली है.  

‘किंग’ का डायरेक्टर अचानक से क्यों बदला गया, इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट में कुछ नहीं बताया गया. हालांकि शाहरुख ने एक बार कहा था कि एक्शन जॉनरा को सिद्धार्थ आनंद से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. ‘पठान’ की रिलीज़ के बाद मेकर्स ने बिहाइंड द सीन वीडियो उतारा था. वहां शाहरुख कहते हैं,  

मैं 32 साल पहले इस फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो बनने आया था. लेकिन उन्होंने मुझे एक रोमैंटिक हीरो बना दिया. इसलिए मेरे लिए ये (पठान) किसी सपने के पूरा होने जैसा है. सिद्धार्थ से बेहतर इस जॉनरा की फिल्मों को कोई और नहीं जानता. मैं सिद्धार्थ के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और इस किस्म के सिनेमा को वो बहुत अच्छे से जानते हैं. सिद्धार्थ जैसी दुनिया रचते हैं, वो मुझे बहुत पसंद है.

 बाकी ‘किंग’ की बात करें तो शाहरुख, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन लॉक हो चुके हैं. मेकर्स अभी शाहरुख के सामने एक एक्ट्रेसे की तलाश कर रहे हैं. एक ए-लिस्ट एक्ट्रेस से बातचीत भी चल रही है मगर अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है. ‘किंग’ मार्च 2025 में फ्लोर पर जाएगी और इसे अगले छह से सात महीने तक शूट किया जाएगा. उसके बाद ये ईद 2026 पर सिनेमाघरों में उतरेगी.       
 
 

वीडियो: 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद खोले शाहरुख के राज, बोले- एक स्क्रिप्ट लेके पीछे दौड़ता रहा