Shahrukh Khan इन दिनों King पर काम कर रहे हैं. कुछ रोज़ पहले खबर आई थी कि Siddharth Anand के डायरेक्शन में बनने वाली इस पिक्चर में Deepika Padukone भी होंगी. वो Suhana Khan की मां का रोल प्ले करेंगी. फिर खबर आई कि 'किंग' की शूटिंग फिर से टाल दी गई है. क्योंकि शाहरुख, इसकी स्क्रिप्टिंग से संतुष्ट नहीं हैं. अब इन दोनों ही खबरों को सिद्धार्थ आनंद ने गलत बताया है. इशारे-इशारे में उन्होंने 'किंग' पर बड़ा अपडेट दे दिया है.
शाहरुख की 'किंग' में दीपिका की कास्टिंग और शूटिंग में देरी पर सिद्धार्थ आनंद क्या बता गए
खबर थी कि Shahrukh Khan की King में Deepika Padukone, Suhana Khan की मां का रोल प्ले करने वाली हैं. अब Siddharth Anand ने इशारे में कई राज़ खोल दिए.
.webp?width=360)
दरअसल, कुछ दिनों पहले पीपिंगमून ने एक रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया कि दीपिका पादुकोण 'किंग' में शाहरुख के किरदार की पूर्व प्रेमिका बनेंगी. साथ ही वो सुहाना के किरदार की मां का रोल भी निभाएंगी. इस रिवेंज एक्शन थ्रिलर फिल्म में दीपिका एक्स्टेंडेड कैमियो करेंगी. जैसा उन्होंने 'जवान' में किया था. मगर इस खबर के आने के थोड़ी देर बाद ही सिद्धार्थ आनंद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. लिखा,
''गलत.''
सिद्धार्थ ने इस पोस्ट में और कुछ भी नहीं लिखा. ना तो 'किंग' का ज़िक्र किया, ना ही दीपिका का नाम लिखा. मगर लोगों ने इस पोस्ट से यही समझा कि उन्होंने दीपिका की कास्टिंग वाली खबर को गलत बताया है. अब बीते दिनों मिड डे ने एक खबर छापी. जिसमें लिखा कि 'किंग' की शूटिंग कुछ महीनों के लिए फिर से टल गई है. बताया गया कि शाहरुख खान इस स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए अब इसकी शूटिंग मई में ना शुरू होकर जून या जुलाई में शुरू होगी.
सिद्धार्थ ने फिर इन खबरों को झूठा बताया. उन्होंने फिर से X पर पोस्ट किया. लिखा,
''फिर से गलत.''
सिद्धार्थ ने इस पोस्ट में भी किसी फिल्म का या किसी खबर का ज़िक्र नहीं किया. मगर लोग इसे भी शाहरुख खान की 'किंग' से जोड़ रहे हैं. सिद्धार्थ के इस पोस्ट से इतना तो तय है कि 'किंग' की शूटिंग अब फिर से नहीं टलेगी. इसकी शूटिंग मई से ही शुरू होगी. 'किंग' की स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा है. अब ये फिल्म बिल्कुल राइट ट्रैक पर है.
वैसे 'किंग' को पहले सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. मगर उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया. उनका मानना था कि 'किंग' बहुत बड़े स्केल की फिल्म है. और सुजॉय जिस तासीर की फिल्में बनाते हैं वो 'किंग' से मेल नहीं खाता. इसलिए उन्होंने ये फिल्म डायरेक्ट ना करने का फैसला किया. उनके बाद ये पिक्चर सिद्धार्थ आनंद के पास पहुंची. जो इस पिक्चर के प्रोड्यूसर भी हैं.
बाकी सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान के साथ 'पठान' बनाई थी. जो शाहरुख के करियर की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनी. सिद्धार्थ ने ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' भी बनाई थी. जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. अब वो 'किंग' बनाने जा रहे हैं. देखना होगा कि जनता को ये पिक्चर कितनी पसंद आती है.
वीडियो: किंग की कास्ट में दीपिका की एंट्री, कहानी को लेकर ये जानकारी सामने आई