The Lallantop

'गोलू' ने बताया, 'मिर्ज़ापुर' फिल्म की कहानी उस समय की होगी जब मुन्ना भैया...''

Shweta Tripathi ने बताया, Mirzapur फिल्म में स्वीटी का किरदार ज़िंदा होगा. Divyendu Sharma के किरदार मुन्ना भैया को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया.

post-main-image
पिछले दिनों दिव्येंदु शर्मा ने भी बताया था कि फिल्म की कहानी क्या हो सकती है.

कुछ दिनों पहले ही Amazon Prime Video ने Mirzapur फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें Pankaj Tripathi, Ali Fazal और Divyendu Sharma भी दिखाई दिए थे. दिव्येंदु अपने मुन्ना भैया वाले किरदार में थे. इस अनाउंमेंट के बाद से ही चर्चा होने लगी कि 'मिर्ज़ापुर' की कहानी क्या होगी. क्योंकि सीरीज़ में तो मुन्ना भैया का किरदार मर चुका है. उसे फिल्म में कैसे वापिस लाएंगे. अब इन सभी का जवाब Shweta Tripathi ने दे दिया है.

श्वेता ने 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ में गोलू का रोल प्ले किया है. पहले से तीसरे सीज़न में उनके किरदार की अलग ही जर्नी रही है. तीसरे सीज़न में तो वो पक्की वाली गैंगस्टर बन चुकी हैं. जब उनसे 'मिर्ज़ापुर' फिल्म की कहानी को लेकर और मुन्ना भैया किरदार के लेकर बात की गई तो इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,

''अभी तक जो मुझे समझ आ रहा है वो ये कि चूंकी मन्ना भैया फिल्म का हिस्सा हैं तो कहानी कुछ सीज़न वन से जुड़ी हुई होगी. हम किसी ऐसे किरदार को वापिस नहीं ला सकते हैं पिछले दो सीज़न में मर चुका हो. मुझे ऐसा लगता है ये उस वक्त की कहानी होगा जब मुन्ना ज़िदा थे. मुझे ऐसा भी लगता है कि स्वीटी भी ज़िंदा होंगी.''

श्वेता ने ये भी बताया कि उन्हें अभी एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से इस फिल्म के रिगार्डिंग कोई कॉल नहीं आया है. उन्होंने बताया,

''हमारी डेट्स लॉक करने के लिए अभी तक प्रोड्यूसर्स की तरफ से कॉल नहीं आया है. तो हम अभी इंतज़ार ही कर रहे हैं. मगर एक बात मैं जानती हूं कि ये फिल्म पावर पैक्ड होगी. इसमें एक अलग ही स्वैग होगा. मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने का इंतज़ार कर रही हूं क्योंकि पुनीत कृष्णा, जिन्होंने पहला और दूसरा सीज़न लिखा है, वही ये फिल्म भी लिख रहे हैं. वो मेरे पसंदीदा लेखक है. ये फिल्म एक चैलेंज भी है क्योंकि ये किरदार ऐसे हैं जिन्हें किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है. मैं भी जानना चाहती हूं कि अब आगे मिर्ज़ापुर में क्या होने वाला है.''

श्वेता ने ये भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट अभी भी लिखी जा रही है. साल 2026 में इसे रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की वजह से सीरीज़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके चौथे सीज़न पर भी काम हो रहा है. जो तीसरे सीज़न की ही कहानी को आगे बढ़ाएगा. 


पिछले दिनों हमारे इवेंट लल्लनटॉप अड्डा पर दिव्येंदू शर्मा पहुंचे थे. जहां उन्होंने 'मिर्ज़ापुर' के अपने किरदार और इस पर आने वाली फिल्म को लेकर बात की थी. 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ में 'मुन्ना भैया' के किरदार का निधन हो चुका है. ऐसे में फिल्म की कहानी क्या होगी, मुन्ना के किरदार को कैसे ज़िंदा किया जाएगा, जब ये सवाल दिव्येंदू से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था,

''ये तो बहुत बड़ा सीक्रेट है. मैं इस बात का जवाब ज़्यादा तो नहीं दे सकता मगर ये बता सकता हूं कि कहानी थोड़ा पहले से ही स्टार्ट होती है. जो सीज़न वन और टू हमने देखा है. उसके बीच में से हम कोई एक नई गली खोजकर निकालेंगे. जहां पर ये कैरेक्टर्स ऑलरेडी मौजूद हैं. मैं आशा करता हूं कि मैंने बहुत ज़्यादा ना बताया हो.''

ख़ैर, 'मिर्ज़ापुर' का तीसरा सीज़न लोगों को ठीक ठाक लगा. लोगों की ज़्यादातर नाराज़गी यही रही कि मेकर्स ने दिव्येंदू के किरदार मुन्ना भैया को हटा दिया. लोगों ने दिव्येंदू के किरदार मुन्ना को बहुत ज़्यादा याद किया. अब 2026 में 'मिर्ज़ापुर' की फिल्म आएगी तो देखना होगा ये लोगों को कितनी पसंद आती है. 
 

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर 3' को लेकर अली फज़ल ने दिया बड़ा स्पॉइलर, 'पंचायत' वाले सचिव जी दिखेंगे!