The Lallantop
Logo

शीबा चड्ढा- सिनेमा, वेब सीरीज और ज़िन्दगी की बातें: बरगद EP 06

बरगद के इस एपिसोड में जानिए कैसे कास्टिंग एजेंट ने नेटफ्लिक्स कॉन्ट्रैक्ट में अड़ंगा लगा दिया

दिल्ली में बीता बचपन फिर हंसराज कॉलेज और डीयू के किस्से और इस बातचीत में शीबा ने क्यों कह दिया हमारी शिक्षा व्यवस्था को सबसे बड़ा घोटाला. शीबा जी ने बताया थिएटर से उनके लगाव के बारे में. साथ ही 1984 के दंगों और आज के समय हो रही धर्म पर आधारित राजनीति के बारे में बात कर क्यों भावुक हो गईं शीबा. सुनिए दो साल यूएस रह कर मुंबई शिफ्ट होने की कहानी. इंटरनेट पर अक्सर कहा जाता है कि डीडी की पौराणिक श्रृंखला श्री कृष्ण (1993-95) में सुदामा की पत्नी वसुंधरा का किरदार शीबा जी ने निभाया था, इस बात में कितनी सच्चाई है, जानिए बरगद के इस एपिसोड में. साथ ही जानिए संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम और मणिरत्नम की दिल से के किरदार और नामी डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव. और भी जानिए 90 के दशक में कास्टिंग सिस्टम, कास्टिंग सीन और एजेंट आज के दौर में कितना बदल गए हैं. इरफ़ान के साथ काम करने का अनुभव जो परदे पर न आ सका साथ ही ओटीटी और वेब सीरीज में निभाए गए किरदार. जानिए और भी बहुत कुछ सुकून से की गई इस लम्बी बातचीत में, बरगद के इस एपिसोड में सिर्फ LT Baaja पर.